नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । प्रतिवर्षानुसार इस छटवें वर्ष भी कन्याशाला स्कूल के सामने श्री चारभुजानाथ भगवान की पूजा अर्चना महाआरती करके ढोल, ढमाको की थाप पर जय जयकारो के बीच जावद से श्री चारभुजानाथ गढबौर तक 50 से अधिक पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने पैदल यात्रियों की यात्रा सुमंगलमय होने की कामना की। पैदल यात्रियों में मुख्यरूप से राजेश पप्पू अग्रवाल, सूचित सोनी, पवन संघवी, अक्षय बोराना, सौरभ बोहरा, सियाराम वैष्णव, विकास सोनी, पंकज गहलोत, विमल प्रजापत, विनोद बलदवा, मुकेश ग्वाला, कमलेश तारापुर, पवन सेन, अनुराग बांगड़, वैभव ओझा, गोविंद प्रजापत, संजय सोनी, पीयूष सोनी, अजय सोनी, मिकी कनेरा, मुकेश काबरा, आयुष राठी कनेरा, दीपक सोनी सरदार, पुष्पेंद्र बावल, सुमित सोनी, किशन मंडोवरा, राहुल सोनी, अभिषेक भारद्वाज, योगेश शर्मा, नवीन सेन, कमलेश सोनी, राकेश धाकड़, आशीष तिवारी, भगत राठौर, समरथ पाटीदार, मनीष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सुथार, हरिओम तड़बा सहित 50 से अधिक भक्तजन पैदल रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि चारभुजानाथ भक्त नारायण सोमानी अपने मित्रों के साथ 20-25 वर्ष पहले जिला नीमच के तत्वावधान में नीमच से गढबौर श्री चारभुजानाथ तक लगातार तीन से चार बार पैदल यात्रियों के संघ के साथ शामिल होकर पैदल यात्रा की। पैदल यात्रा के रूप में मेवाड के एकलिंगजी, श्रीनाथजी, द्वारकाधीश (कांकरोली) एवं श्री चारभुजानाथ चारो धाम के दर्शन करके पुण्य लाभ लिया था। उसी दौरान नारायण सोमानी पिछले 20-25 वर्षो से श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला और कभी श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला में अखाडा अध्यक्ष एवं जवाबदारी मिलने से चारभुजाजी पैदल नही जा रहे है। अभी वर्तमान में श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा का अध्यक्ष होने के नाते नगर में जलझूलनी डोल ग्यारस अखाडा निकलने के दौरान हैरत अंगेज करतब बताते है साथ ही जवाबदारी का निर्वाण करते है। वही 20-25 वर्षो से नारायण सोमानी अखाडा में अध्यक्ष पर रहते बैखूबी से पद सम्भाल रहे है।