
जावद। बुराईयों पर अच्छाई की जीत विजयादशमी दशहरा के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का नगर में प्रमुख मार्गों से विशाल पथ संचलन कदमताल करते हुए निकला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 100वाॅ स्थापना दिवस होने पर धुमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। गांधी चौराहा के पास शाखा मै़दान में बोद्धिक के प्रश्चात भगवा ध्वज, घोष के साथ कदमताल करते हुए विशाल पथ संचलन प्रारंभ हुआ। पथ संचलन शाखा मै़दान, गांधी चौराहा, नीमच रोड, बस स्टैंड, शास्त्री चौक, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ मार्ग, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, छोटा सराफा बाजार, खुर्रा चौक, अठाना दरवाजा, सिलावटी मौहल्ला, बागडिया गली, बोहरा गली, खारी बावडी, बावल दरवाजा, कन्याशाला मार्ग, खातिवाडा, जोगणिया माता चौराहा, पुराना थाना मार्ग, धानमंडी, सराफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, लक्ष्मीनाथ मार्ग, चुडी गली, बैंगनपुरा, कोली मौहल्ला, खटिक मौहल्ला, रामदेव मार्ग, रामपुरा दरवाजा होते हुए शाखा मै़दान पहुंचा जहां विशाल पथ संचलन का समापन हुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, संदीप बाफना, कन्हैयालाल वीरवाल जैन, हरीश पुरी गोस्वामी, राहुल सिसोदिया, संदीप कालिया, प्रकाश सेन सहित युवाजन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारीगण पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए नगर में निकले। पथ संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत, सत्कार किया गया।