नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

आज सुबह की बारिश ने भले ही पूरे शहर को भिगो दिया हो, लेकिन मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज एवं संस्कृति शाखा फारबिसगंज के उत्साही सदस्यों ने यह साबित कर दिया कि जब जज़्बा मजबूत हो, तो मौसम भी रास्ता नहीं रोक सकता। साथ चले,साथ बढे थीम पर आधारित यह वॉकाथॉन कार्यक्रम आज सुबह 6:30 बजे पोस्ट ऑफिस चौक से प्रारंभ होकर श्री हरिहरनाथ गौशाला पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, फारबिसगंज के अध्यक्ष श्री बछराज राखेचा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रेरणात्मक आयोजन की संगठनात्मक ज़िम्मेदारी प्रांतीय खेल संयोजक युवा निशांत गोयल ने निभाई। "युवा शक्ति – राष्ट्रीय शक्ति" जैसे नारों से उन्होंने न केवल प्रतिभागियों में जोश भर दिया, बल्कि पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था – स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना। बारिश के बावजूद, 50-60 प्रतिभागियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लेकर इस उद्देश्य को सार्थक किया। मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज के सचिव श्री सौरव अग्रवाल एवं फारबिसगंज संस्कृति शाखा की अध्यक्ष सुश्री मनीषा माहेश्वरी ने आयोजन की सफलता पर सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पे विशिष्ट अतिथि के रूप मे कृष्णा गोयल, निदेशक – पाठशाला स्कूल, संगीता गोयल, चेयरमैन – पाठशाला, लक्ष्मण शर्मा, सचिव – लायंस क्लब फारबिसगंज, नम्रता सिंह, सचिव – लायंस फेमिना, मधु अग्रवाल, मुस्कान गौतम, कोमल अग्रवाल, स्वर्णिमा गौतम, मोनाली बोथरा, स्नेहा गोल्छा, अंकिता गोयल, प्रेक्षा गोल्छा अभिषेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गौरव जैन, नितेश अग्रवाल, बादल मुंद्रा, हर्ष बैद, विशाल गोल्छा, जयंत पांडिया, रोशन सेठिया, आदर्श गोयल, अभिषेक खेमानी, आशीष खेमानी, महेश माहेश्वरी, विवेक खेमानी, दिलीप गौतम, अमर अग्रवाल, राहुल साह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।