नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जावद नीमच रोड स्थित गांधी वाटिका पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं सर्वप्रथम गांधी जी के मूर्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा माला पहनकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जय कार्य के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश जी शर्मा द्वारा बताया गया कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह सरल जीवन जीना और सच्चाई का पालन करने पर जोर देते हैं उन्होंने अपने जीवन में कहीं आंदोलन चलाए जैसे असहयोग आंदोलन दांडी यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन मुख्य आंदोलन थे उनकी सोच और विचारधाराओं ने केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को भी प्रभावित किया महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का सम्मान से नवाजा गया 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट संजय जोशी द्वारा बताया गया कि गांधी जी को हम बापू के नाम से जानते हैं उनका मानना था कि बिना हिंसा के भी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है वह सत्य और अहिंसा के बड़े समर्थक थे गांधी जी ने भारत स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उसके पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड शास्त्री सर्कल पर शास्त्री जी को माला पहनाई गई एवं जय कार्य के साथ जय जवान जय किसान के नारे के साथ भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई शौकीन पटेल द्वारा बताया गया कि लाल बहादुर शास्त्री जी जब प्रधानमंत्री थे तो 1964 में पाठ भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले लाल बहादुर शास्त्री है वह प्रधानमंत्री थे इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम राव नगर कांग्रेस अध्यक्ष शौकीन पटेल पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड कांग्रेस वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा सतीश नागला संजय जोशी वकील साहब सत्यनारायण पाटीदार सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी पंकज ऐरन पूर्व सरपंच महेश चौधरी पार्षद पूरण परमात्मा राजेंद्र ऐरन पहलाद ट्रेलर दिनेश पाटीदार देवेंद्र हंसवाला गोविंद राठौर आरजीपीएस प्रदेश सचिव बनवारी लाल स्वर्णकार एडवोकेट कमल किशोर ऐरन भूपेंद्र बाबा बोहरा रमेश ग्वाला युवराज झरिया रघु सोलंकी शांतिलाल जड़ोतिया बशीर पहलवान शौकीन धाकड़ नेता नीरज जोशी धर्मवीर भांभी पूर्व पार्षद राजेंद्र बुंदू भाई मेवाफरोश सरफराज लोहार फजल नबी शिवकुमार त्रिपाठी सुरेश बलदेव अमित भटेवरा शौकीन पटेल रमेश ग्वाला माधव सिंह जी मेघवाल नारायण मेघवाल कमलेश पंचोली घनश्याम बग्गङ दिनेश बायड मोडी गुलबंद तेली सुनील धाकड़ वसीम मेवाफरोश अशरफ मुल्तानी महेश धाकड़ राजेश चांडक आदि यह जानकारी पंकज ऐरन ने दी