
जावद । माहेश्वरी समाज के युवा, नगर में भारत विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष एवं फटाखा विक्रेता दिलीप राठी बीते दिवस नीमच रोड अवध मार्ग के पास रोड पर अचानक गौमाता से टक्कराने से संतुलन बिगडने से नीचे गीर गए वही राठीजी के बाए हाथ पर माइनर हड्डी क्रेक होने पर नीमच के डाक्टर की टीम ने पट्टा छडाया अब अपने नीज निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना, माहेश्वरी समाज के युवा श्याम सारडा सहित युवाजनो ने दिलीप राठी के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही अच्छा स्वास्थ्य होने की कामना की। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं गौभक्त नारायण सोमानी जावद एवं ग्राम मोडी निवासी संतोष भील, शिवम भील, जीवन भील, सोनू भील, काना भील, नरेंद्र खारोल, शिवम भील, सुरज भील, उदय भील सहीत गौभक्तो ने कहा पूर्व की भांति एक बार फिर से जावद नगर, रूपारेल, खोर रोड, मोडी रोड, बरखेडा रोड पर बैठने, घुमने वाली गौमाता, गौमाता का केडा, सांड सहित मवेशियों के सिंग एवं गले में रेडियम की पट्टी लगाने की मुहिम चलाएंगे रात के समय रेडियम चमकने से वाहन को चलाते वक्त लौगो को दूर से पता चल जाए मवेशी सामने बैठे है या खडे हुए है।