
जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित नीमच जिले का नंबर 1 अखाडा बस स्टैंड के पास स्कूल मैंदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, उस्ताद मोहनलाल प्रजापत ने बताया है कि आने वाली 3 सितम्बर 2025 बुधवार को जलझूलनी डोल ग्यारस के पावन पर्व पर नगर में डोल, ढमाको की थाप पर तय समय पर अखाडा निकलेगा। बस स्टैंड पर गत वर्ष का अखाडा का ही उज्जैन संभाग का रिकार्ड तौडकर पहलवान एक मैंदान, एक साथ, एक समय में 5 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के 170 बालक, मातृ शक्ति के रूप में बालिकाए अलग, अलग विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाकर मध्यप्रदेश का रिकार्ड बनाएंगे इसके लिए अखाडा की तैयारियां जौर शौर से अंतिम चरणो में चल रही है। अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि खोर दरवाजा स्थित विनायक इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक मुलचंद्रजी लौहार, प्रकाशचंद्र लौहार, प्रदीप पिंटू लौहार द्वारा लगभग 5 क्विंटल वजनी लोहें का गोल घुमने वाला चक्ररा बना रहे जो यह लोहे का चक्ररा देश में किसी भी अखाडा में इतना भारी चक्ररा नही है। मिस्त्री प्रदीप पिंटू लौहार ने कहा यह 5 क्विंटल वजनी गोल, गोल घुमने वाला लोहे का आकर्षण चकरा बहुत भारी है इसको उठाने में क्रेन की मदद या 25 पहलवान की जरूरत पडेगी साथ ही मेरी बालिका 16 वर्षीय खुशबु लौहार एवं बालक 11 वर्षीय गुणमय लौहार इसी अखाडे में करतब सिखकर करतब बताएगा इस वजह से मे भी बडी चाह और लगन से चक्ररा बनाने का कार्य कर रहा हू ताकी मेरा और मेरे बच्चों का नाम नगर में याद रखे। शुक्रवार को खोर दरवाजा स्थित विनायक इंजीनियरिंग वर्क्स जाकर संचालक प्रदीप पिंटू लौहार से अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी, उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, समाजसेवी प्रवीण लौहार ने चर्चा करके निरीक्षण किया।