नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । जावद तहसील मुख्यालय एवं नीमच जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मोड़ी स्थित सुप्रसिद्ध आस्था का केंद्र आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी में भक्तों की आस्था बरकरार है। दूरदराज से भक्तजन पैदल, अपने अपने निजी वाहनो से आकर दर्शन करके पुण्य का कार्य करके मन्नते मांगते है। मोडी निवासी मंगल राठौर (चाय वाला) ने जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी को एक जानकारी के तहत बताया है कि सोमवार को मोडी माताजी का दानपात्र भंडार लगभग एक माह में हल्का पटवारी धनसुख भाटी, समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खोला गया जिसमे 240030 रुपए दो लाख चालीस हजार तीस रूपए की दान राशि प्राप्त हुई। इस मौके पर मोडी माताजी प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष युवराज सिंह राठौड़, सचिव वीरम सिंह सिसोदिया, मंगल राठौर, राजू राठौर, घनश्याम राठौर, राजेश पाटीदार, लाइनमैन मोहन, लाइनमैन रोहित शर्मा, आत्माराम शर्मा रसपाल सिंहजी, गोविन्द रेगर, अंकित टेलर, सुंदरलाल व्यास, भूपेंद्र सिंहजी, मानपुरा, प्रहलाद पंवार, गणपत पंवार, सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण, आस पास क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद थे।