
फारबिसगंज। रक्तदान महादान है – इसी पावन सोच को आत्मसात करते हुए तेरापंथ युवक परिषद फारबिसगंज वर्ष 2012 से लगातार रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है। इस निरंतरता में आगामी 17 सितम्बर 2025 को आर.बी. लेन स्थित तेरापंथ भवन में एक दिवसीय भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देशभर के साथ-साथ अन्य 50 देशों में एक साथ आयोजित होगा, जो अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक रक्तदान अभियान बनने जा रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस शिविर को आधिकारिक सहयोग प्रदान करते हुए अपने लोगो के उपयोग की अनुमति दी है। इससे इस अभियान को सरकारी स्तर पर भी महत्वपूर्ण मान्यता प्राप्त हुई है। यही नहीं, परिषद की टीम ने हाल ही में भारतीय रेल मंत्री से मुलाकात की, जिन्होंने न केवल इस पहल की सराहना की बल्कि देश के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर इस महाअभियान का प्रचार-प्रसार कराने और IRCTC वेबसाइट से बनने वाले हर रेल टिकट पर इस अभियान की जानकारी उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। इसी क्रम में परिषद प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक श्री विद्यासागर केशरी से भेंट की। विधायक ने रक्तदान जैसे मानवता को समर्पित अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए इसका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ 17 सितम्बर को शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करेंगे। परिषद ने एसडीएम श्री रंजीत कुमार रंजन अनुमंडलीय पदाधिकारी से भी मुलाकात की, जिन्होंने परिषद की पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाजहित में सराहनीय कदम बताया और सफलता की शुभकामनाएँ दीं। रक्तदान जागरूकता को और भी व्यापक बनाने के लिए परिषद को 56वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा कैम्प का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। एसएसबी प्रशासन ने अपने कैम्प में रक्तदान शिविर आयोजित करने की अनुमति दी है, जो परिषद के प्रयासों को और बल प्रदान करेगा। परिषद के रक्तदान संयोजक संदीप गोलछा ने समाज के मीडिया प्रभारी राज कुमार लढ़ा को बताया कि शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्र करना नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार करना है। इसी लक्ष्य के तहत परिषद की टीम लगातार शहर के बाजारों, संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए परिषद अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, एवं सक्रिय कार्यकर्ता देवम डागा, चंदन रांका, पीयूष डागा, ऋषभ डागा, ऋषभ सिंघी, देव सेठिया आदि दिन-रात जुटे हुए हैं। जगह-जगह लोगों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान केवल फारबिसगंज ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश के लिए गौरव की बात है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर आयोजित रक्तदान शिविर से न केवल रक्त की कमी दूर होगी, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी और अधिक मजबूत होगी।