नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत की राष्ट्रीय बैठक श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर भोपाल में संपन्न हुई।‌ बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री महंत श्री मोहनदास जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत श्री राघव दास जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास जी महाराज, उज्जैन संभाग अध्यक्ष महंत काशी दास जी महाराज सहित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशो के संतजनो की उपस्थिति में सर्वसहमति से कार्यकारिणी का गठन हुआ। सर्वसहमति से मध्यप्रदेश साध्वी मोर्चा (महिला मोर्चा) की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री हरिओम दासजी महाराज जी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी जयमाला वैष्णव (निलिया वाले) श्री राम मारुति धाम आश्रम रेवास देवड़ा नौगांवा जिला मंदसौर को नियुक्त किया। जिला प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने मध्यप्रदेश साध्वी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री जयमाला वैष्णव (निलिया) को‌ नियुक्त होने पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।‌ जिला प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना, अनिल चंदेल, कन्हैयालाल वीरवाल जैन, हरीश पुरी गोस्वामी, लाला चंदेल, राहुल सुथार सहित जावद‌ नगरवासियों एवं आसपास क्षेत्र के रहवासियों ने प्रदेश अध्यक्ष सुश्री जयमाला दीदी वैष्णव को फोन पर बधाई दी।‌ नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले नेताजी नारायण सोमानी ने कहा सुश्री जयमाला दीदी वैष्णव का नगर आगमन पर स्वागत, सम्मान करके नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।