
जावद । नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया, सहायक राजु राडोदिया ने जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी को एक जानकारी के तहत बताया हैं कि शिकायत मिलने पर नगर का बस स्टैंड समीप साई मंदिर के सामने, शौभालालजी होटल के पास, खोर दरवाजा के पास भुक्तेश्वर महादेव मंदिर के सामने सहित विभिन्न जगहो पर कचरा हटाकर स्पेशल साफ सफाई अभियान चलाया साथ ही कहा सफाई करवाना हमारा काम है इसलिए सफाई करने का सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा साथ ही नगरवासियो़ को संदेश दिया। नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया, राजु राडोदिया ने संदेश देते हुए कहा कोई भी नगरवासी, महिला, पुरूष, दुकानदार बस स्टैंड मंदिर के सामने, कंचन श्री की दूकान के पीछे सुविधाघर के पास सहित इन स्थानों पर कचरा नहीं डालकर नगर में प्रतिदिन आने वाला कचरा वाहन में अलग अलग पात्र जो सुखा कचरा, गीला कचरा लिखा हुआ है उसमे डालकर अच्छे नागरिक होने का परिचय देवे ताकी अपना नगर स्वच्छ रहे। नगर परिषद के सफाई मित्र अनिल कंडारा, भरत चौहान, आकाश परोचा, विनोद चनाल, टेंप्पु चालक संजय घेंघट सहित स्वच्छता टीम मौजूद होकर सफाई की। नगर परिषद स्वच्छता संर्वेक्षण 2022 में ब्रांड एंबेसडर रहे एवं जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना सहित नगरवासियों ने नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया, राजु राडोदिया, संजय घेंघट सहित सफाई टीम का धन्यवाद माना।