नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

सिंगोली । उमर में 12 सितंबर को उमंग दिवस के रूप में मनाया गया शासकीय हाई स्कूल उमर में भी उमंग दिवस के आयोजन में बच्चों की गतिविधियां हुई एवं जिन बच्चों ने गतिविधि में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जिन बच्चों ने गतिविधि में भाग लिया उन सभी को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री मदन लाल जी धनगर वनरक्षक रतनगढ़ क्षेत्र और सुश्री रुचिता पाटीदार स्वास्थ्य विभाग उमर से उपस्थित हुए और बच्चों को जीवन में उमंग और खुश रहने की सलाह दी। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक साथियों ने अपने-अपने मार्गदर्शन रूपी विचार बच्चों को बताएं। जीवन में हमेशा उमंग के साथ हंसते खेलते रहना है और हर परिस्थिति का सामना करना है तनावपूर्ण जीवन से दूर रहना है एवं उनके उपचार के माध्यम खोजना है । इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य श्री सोहनलाल रेगर , उमंग प्रभारी श्री ओमप्रकाश वैष्णव और स्टाफ साथियों में श्रीमती सीमा शर्मा , श्रीमती इंदिरा धाकड़, श्रीमती मंजू देवी सोलंकी , सुश्री किरण यादव, श्री जमनेश कुमार स्वर्णकार , श्री लालता प्रसाद कच्छावा, श्री लीलाधर सिंह श्री गोविंद कुमार उपस्थित है एवं कार्यक्रम का संचालन श्री तिलक सिंह ने किया।