नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

1 सितम्बर 2025 की रात फारबिसगंज माहेश्वरी समाज के सदस्य राज कुमार लढ़ा ने मारवाड़ी युवा मंच, विराटनगर (नेपाल) के अध्यक्ष मोहित लालवानी को फ़ोन किया। एक युवक (मयंक कटिहार निवासी) पिछले तीन दिनों से काठमांडू में फँसा हुआ है। वह रात 9:30 बजे की फ़्लाइट से विराटनगर आ रहा है। उसे रात के लिए विराटनगर में खाने का इंतज़ाम करना था, और सुबह उसे सीमा पार करनी थी। फ़्लाइट में देरी हो रही थी। बिराटनगर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने रात 11 बजे उसे रिसीव किया। युवा मंच के अध्यक्ष घर से खाना पैक करके उसके लिए ले गए थे। वहाँ से मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उसे विराटनगर ले गए। मारवाड़ी युवा मंच ने विराटनगर में एक इमारत में रात भर रुकने का अनुरोध किया, उसने (मयंक) घबराहट और निराशा में कहा, "मैंने पिछले तीन दिनों में कई चीजों को जलते हुए देखा है, अब कृपया मुझे सीमा पार करने का अनुरोध किया, उसने कहा कि यहाँ मै यहाँ एक मिनट भी नहीं रुकूंगा,। बिराटनगर मे पहले से ही रात के 11:20 बजे चुके थे अध्यक्ष ने उससे समझने की बहुत कोशिश की ओर कहा कि पूरे नेपाल मे कर्फ्यू है, उसने कहा कि अगर आप नहीं कर सकते, तो मैं पैदल चलूंगा, सभी सदस्यों ने बहुत अनुरोध किया,लेकिन उसने इसे नहीं माना। आखिरकार नेपाल मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों हार मान ली और उसे 11:45 बजे सीमा पर ले गए और नेपाली सेना के जवान से अनुरोध करके उसे जोगबनी सीमा पार एसबी सीमा जवानों से अनुरोध करके उसे जोगबनी पार करा दिया। मयंक ने मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मोहित लालवानी,महासचिव मधुर दुगड,सचिव पवन पारख को बहुत बहुत ध्यानवाद कहा।यह सभी साथ थे। सुबह 5 बजे ट्रेन पकड़ सकुशल अपने घर कटिहार पहुंचने के बाद राज कुमार लढ़ा ने उन्होंने फोन करके मारवाड़ी युवा मंच विराटनगर के सभी सदस्यों को जानकारी दी और बिराटनगर मारवाड़ी युवा मंच के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि आपलोग की चौबीसों घंटे सेवा के लिए देख कर कभी खुशी हो रही है। इस तरह के कार्य के लिये आभार व्यक्त किया। वही मयंक के पिता जी राजू पमंमानी ने फोन द्वारा उनको बहुत बहुत ध्यानवाद कहा ।