नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । अंचल के प्रसिद्ध स्वर्गीय डॉ. कमलकुमार चौरड़िया की स्मृति में रविवार को नीमच स्थित चौरडिया हॉस्पिटल में निःशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन अन्नपूर्णा सेवा न्यास एवं चौरड़िया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित हृदय रोग परामर्श शिविर में वरिष्ठ कार्डियो वैस्कुलर सर्जन व ओपन हार्ट सर्जन सुप्रसिद्ध डॉ. अनिल जैन एवं उनकी हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम ने सेवाएं दी। शिविर में जावद माहेश्वरी समाज के युवा विजय बंटी सोमानी पहुंचकर कार्डियो वैस्कुलर सर्जन व ओपन हार्ट सर्जन सुप्रसिद्ध डॉ. अनिल जैन से परामर्श लिया।‌ इलाज के दौरान अहमदाबाद में विजय सारिका सोमानी ने कहा था डाक्टर साहब जब भी आपका नीमच आगमन होगा तब आपको हमारी संस्थान शानु मिष्ठान की फेमस मिठाई व नमकिन खिलाएंगे वही मिठाई व नमकिन देकर अपना वादा निभाया। निःशुल्क शिविर में जावद, नीमच, मनासा एवं आसपास क्षेत्र के रहवासी, महिला, पुरूष मौजूद थे। जिला प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया हैं कि जाने माने सुप्रसिद्ध अहमदाबाद निवासी डॉ. अनिल जैन और उसकी टीम ने विगत 30 वर्षों में 50 हजार से अधिक हृदय रोगियों के ऑपरेशन किए हैं। एन्जियोग्राफी एन्जिओप्लास्टि, ईको कार्डियोग्राफी, पेसमेकर, वॉल सर्जरी, बायपास सर्जरी, बेन्टल सर्जरी करके देश में अपना नाम रोशन किया।