नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नीमच । श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट कोर कमेटी की एक बैठक राष्ट्रीय कार्यलय जयपुर में दिनांक 15 सिंतबर 2025 सोमवार को संपन्न हुई जिसमें श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण देश भर में कार्यकर्ता पदाधिकारीयों के द्वारा किये गये गोरक्षा व जनहित के कार्यों एवं राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिलों व तहसील स्तरों पर की जाने वाली नियुक्तियों पर चर्चा हुई उक्त बैठक में ही कोर कमेटी की सहमति से श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट में पदस्थ राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार के राष्ट्र हित, देशहित, समाज हित एवं जनहित में किए गए प्रशंसनीय कार्यों को देखते हुए उनको वर्तमान राष्ट्रीय प्रचारक के पद से प्रदोन्नत कर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास जी अग्रवाल ने श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री मोहन यादव (मध्यप्रदेश ) एवं नीमच जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट राणा ने दी।