
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आगमन फारबिसगंज की पावन धरती पर सोमवार की संध्या हुआ. जहाँ गोयल परिवार एवं फारबिसगंज वासियों ने उनका भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया. वहीं फारबिसगंज निवासी आदर्श गोयल के आवास पर रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को विजय गोयल,निशांत गोयल एव हरीश गोयल के नेतृत्व में उन्हें नगर भ्रमण करते हुवे श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी पहुँचे जहाँ - स्वामी जी अपने आसन पर विराजमान हुवे। श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी परिसर में पवन अग्रवाल,पवन शर्मा ने स्वागत किया. इसके बाद स्वामी जी का प्रवचन हुआ. जहां उनहोंने सनातन धर्म पर कई उदाहरण के साथ विस्तार से प्रवचन दिया. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहा कि गौ माता की सेवा से मानव जीवन में सभी सुख संभव हैं। उन्होंने गौवंश के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और आगामी बिहार चुनाव मे सनातन हिंदू धर्म में गौ माता ही चारों धाम हैं। जिसने इनकी सेवा कर ली, मानो उसने चारों धाम का तीर्थ कर लिया। गौ माता की सेवा से मानव जीवन में सबकुछ संभव है। सुख-समृद्धि व यश-वैभव व सौंदर्य सबकुछ गौ सेवा से संभव है। उक्त बातें ठाकूर बाड़ी कहीं। दरअसल, वे गौ मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में फारबिसगंज पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को भ्रम हो जाता है कि वह गाय का पालन-पोषण कर रहे हैं, जबकि ऐसा वास्तव में है नहीं। उनोन्हे कहा कि हम गाय को नहीं बल्कि गाय हमें पालती है। गाय को भारत देश में माता का दर्जा प्राप्त है और कोई भी संतान माता को नहीं पालता बल्कि माता अपनी संतान को पालती है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि साल 2013 की पशुधन गणना के अनुसार देशभर में कुल छह लाख 80 हजार गौवंश थे, जो देसी नस्ल के थे। वहीं साल 2019 की गणना के अनुसार देश में महज एक हजार से 1500 गौवंश ही बचे। जबकि फिलहाल 2025 चल रहा है। देसी नस्ल के गौवंश लगातार देश से कम होते जा रहे हैं। उन्होंने देश की तरक्की और विकास को लेकर कहा कि, जबतक देश में गाय और गौवंश सुरक्षित रहेंगे, तभी तक देश की तरक्की संभव है। इसलिए गौवंश की रक्षा बेहद जरूरी है। धीरे-धीरे ठाकुरबाड़ी परिसर भक्तो से भर गया। इस क्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि सामने चुनाव है। उन्होंने ठाकुरबाड़ी में मौजूद लोगों से अपील की कि, चुनाव में जो भी प्रत्याशी गौ माता की सुरक्षा के लिए शपथपूर्वक घोषणा करेगा, वोट उन्हीं को दें। आगे उन्होंने कहा कि बिहार की सभी सीटों विधानसभा चुनाव में निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे। वह खुद गौ भक्तों का चुनाव प्रचार करेंगे। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय गये ओर उनोन्हे कहा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोक सभा में रखिए और अपना पक्ष हमें बताइए। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं रखा। इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है। शंकराचार्यजी ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनकी तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया। उसके बाद फारबिसगंज निवासी जय कुमार अग्रवाल के निवास पर पहुँचे वहाँ उनका भब्य स्वागत हुआ। जय कुमार अग्रवाल के निवास पर पूजा अर्चना की गई फिर वहाँ मजूद भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया।वहाँ से किशनगंज के लिये प्रस्थान हुवे।