
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61वे स्थापना दिवस के मौके पर फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में जरूरतमंदों के लिए 236 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। देश में हर रोज करीब 15,000 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, जबकि सालभर में लगभग 1.2 करोड़ यूनिट रक्त की मांग होती है। लेकिन वर्तमान में उपलब्ध रक्त की मात्रा केवल 90 से 95 लाख यूनिट तक सीमित है। भारत में लगभग 1.5 लाख थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज ऐसे हैं, जो अपनी जिंदगी को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से रक्त चढ़ाते हैं। इसके अलावा कैंसर, डायलिसिस, हृदय रोग और बड़ी सर्जरी कराने वाले मरीजों को भी पर्याप्त रक्त की आवश्यकता होती है। इसके बिना इन मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पाता। इस प्रकार के रक्तदान शिवरों का आयोजन देश के प्रति अपनी कर्तव्य निभाने के समान है। रक्तदान देश सेवा मानव सेवा एवं समाज की प्रति अपने कर्तव्य को दर्शाता है। सबसे पहले रक्तदान अमृत महोत्सव की शुभ शुरुआत जैन संस्कार विधि से संस्कारक अनूप बोथरा के द्वारा करवाई गई। जिसमें तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, चंदन रांका, कैंप प्रभारी संदीप गोलछा के साथ सभी ने विधिवत जैन मंत्रों की आराधना की। इसके पश्चात रक्तदान अमृत महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, लांयस ब्लड बैंक की तरफ से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह, सभा अध्यक्ष महेन्द्र बैद, परिषद के स्थानीय अध्यक्ष आशीष गोलछा, के द्वारा संयुक्त रूप से फीता खोलकर की गई। इस मौके पर विधायक मंचन केसरी ने स्थानीय तेरापंथ समाज की हौसलाअफजाई बढ़ाते हुए कहा कि फारबिसगंज में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें तेरापंथ समाज में अपनी सेवाए न दी हो। और यह तेरापंथ युवक परिषद की युवा शक्ति के आयोजित होने वाला हर साल यह रक्तदान शिविर तो इसमें और चार चांद लगता है। अपने बेहतरीन कामों के प्रदर्शन से फारबिसगंज का तेरापंथ समाज संख्या में कम होते हुए भी हर क्षेत्र में आगे रहता है। इस रक्तदान शिविर को स्वास्थ्य मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय के द्वारा भी विधिवत प्रचारित एवं प्रसारित किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर यह तेरापंथ समाज के द्वारा अनुपम भेंट रही। लायंस ब्लड बैंक की तरफ से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर हमारी फारबिसगंज को अपने आप में सशक्त बना रहे हैं। जहां हर समय हमें अररिया और अन्य क्षेत्रों से रक्त की सुविधा उपलब्ध होती थी वहां लायंस ब्लड बैंक में इस प्रकार के रक्तदान शिविर से मरीज को आसानी से रक्त मिल जाएगा। स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने तेरापंथ युवक परिषद को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि वह इसी तरह वे मिलजुल कर एकजुट होकर समाज के अन्य कार्यों को भी करते रहे। रक्तदान अमृत महोत्सव को लेकर तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों में काफी जोश, उत्साह व उमंग देखी गई। पूरा रक्तदान शिविर लग रहा था जैसे कोई रक्त वीरों का मेला लगा हुआ है हर कोई इसी होड में था कि वह रक्तदान करें। इसके लिए मतदान की तरह लंबी कतारे भी लगी थी। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पूरी हाइजिन विधि से रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच, और संस्कृति शाखा के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। ।रक्तदान करने को लेकर समाज के वरिष्ठ वर्ग से लेकर युवा वर्ग तक सभी युवाओं और युवतियो में खासा उत्साह रहा। इस रक्तदान शिविर के शुरुआत से लेकर अंत तक लोगों का जमावड़ा बना रहा। रक्तदान अमृत महोत्सव को लेकर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम भारत समेत विश्व के 75 देशों में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से उसके स्थापना दिवस के मौके पर 2012 से आयोजित यह कार्यक्रम हरेक साल प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित होता है।जिसमें समाज के हरेक वर्गों का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। वही परिषद के सचिव पंकज नाहटा और कैंप संयोजक संदीप गोलछा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त संग्रह करना है।बल्कि रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने का भी काम है, जिसे तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आयोजित शिविर में पिछले सालों के रक्तदान के रिकार्ड से भी बेहतरीन प्रदर्शन इस बार रहा, और अपने स्वयं के ही रिकॉर्ड को तोड़ने की भी जानकारी संस्था के सदस्यों ने दी। मौके पर तेरापंथ युवक परिषद के फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष आशीष गोलछा, सचिव पंकज नाहटा, कैंप संयोजक संदीप गोलछा, बच्छराज राखेचा, निर्मल मरोठी, निर्मल सेठिया,सुभाष अग्रवाल, मनोज भंसाली, कमल दुगड़, हेमंत चिंडालिया, दीपक अग्रवाल, ऋषभ सिंधी, देवम डागा, पीयूष डागा, देव सेठिया, राजकुमार लढ़ा, मुकेश राखेचा और अनूप बोथरा, आदर्श गोयल, विशाल गोलछा, निशांत गोयल, दीपक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, संजय सुराना, हेमंत चंडालिया, मूलचंद गोलछा, गौरव जैन, प्रभादेवी सेठिया, सरिता सेठिया, सविता महनोत, समता बोथरा, बबीता डागा, ममता डागा, रेखा महनोत, विनीता बछावत, नीता गोलछा सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह थी कि इस रक्तदान शिविर में जोड़े सहित लोगों ने रक्तदान किया जिसमें पति-पत्नी का भाई-बहन का, दोस्तो का जोड़ा रहा। कईयों ने तो प्रथम बार रक्तदान किया एवं और फ़र्क महसूस किया कि उन्होंने किसी की जान बचाने के लिए अपना बहुमूल्य रक्त दान किया है। पूरे देश भर में अनेकों नेताओं एवं सेलिब्रिटीज के द्वारा रक्तदान किया गया। देशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान के शिविर के संदेश के जारी इस अभियान को हर घर तक पहुंचाया गया। सभी रक्तवीरो के जोश को नमन करते हुए तेरापंथ युवक परिषद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।i