नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नीमच जिला का नंबर 1 एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित बस स्टैंड के पास स्कूल मैदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा 3 सितम्बर 2025 जलझूलनी डोल ग्यारस के पावन पर्व पर नगर के प्रमुख मार्गो से निकला। 20 सितम्बर 2025 शनिवार को बस स्टैंड के समीप सेगवा रोड स्थित अतिप्राचीन श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुआ परिसर पर‌‌ उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी, खलीफा कालू करवाडिया सहित पहलवानों की मौजदूगी में अखाड़ा मिलन समारोह, पुरस्कार वितरण, बालाजी महाराज की महाआरती, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, महाप्रसादी का भव्य आयोजन एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। मुख्यअतिथि के रूप में विद्वान पंडित संजय पूरी महाराज, जावद नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, भारत विकास परिषद् प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपडा अरविंद‌ बलदवा, समाजसेवी दीपक बलदवा, विनोद बलदवा के हाथों 50 से अधिक पहलवानो साथ ही श्री मनसापूर्ण अखाडा के नगर में दोनों ही हाथों में दो से तीन तलवार, पटा, शमशीर, गोठा, त्रिशुल, भनाटी सहित विभिन्न प्रकार के करतब दिखाने वाले एवं नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी ‌को साफा बांधकर, प्रशंसा पत्र, मोमेंटो (शील्ड), सनातनी प्रतीक चिन्ह केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, सम्मान करके सम्मानित किया। भव्य आयोजन के दौरान श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा अध्यक्ष नारायण सोमानी, उस्ताद मोहनलाल प्रजापत का प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना, मोडी गौभक्त के सदस्यों, भारत विकास परिषद प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुआ प्रबंध समिति अध्यक्ष बाबुभाई काबरा, माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ बलराम चांडक, श्री गुरूद्वारा बजरंग व्यायाम शाला, रेगर समाज के बाबुभाई रेगर, महेश वर्मा मित्र मंडल, धाकड समाज की महिला नेत्री नीतु धाकड (नीतु ब्युटी पार्लर), तेरापंथ समाज के युवा अंकुर बीकानेरिया, गौभक्त प्रकाश सेन, डाक्टर मनीष ओझा मित्र मंडल सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनो साथ ही चौथा स्तंभ पत्रकार साथियों ने साफा बांधकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत करके सम्मान किया। सम्मान समारोह के दौरान जावद, नीमच, मोडी, खोर, सरवानिया महाराज, अठाना, बावल सहित धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक, चौथा स्तंभ पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे पत्रकारगण सहित 1500 से अधिक महिला, पुरूष, युवाजन, अखाडा से जूडे पहलवानगण मौजूद थे। सम्मान समारोह का सफल संचालन मोहनलाल प्रजापत ने किया।‌ कार्यक्रम एतिहासिक तौर पर सम्पन्न होने पर आभार अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी ने माना। आपको बतादे की जलझूलनी डोल ग्यारस के पावन पर्व पर अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी को नगर के अलग, अलग मार्गो पर 28 से अधिक धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक सहित चौथा स्तंभ पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले पत्रकार साथी सहित संगठनो ने सांफा, बांधकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर स्वागत करके सम्मान किया जो नगर में अखाडा के इतिहास में अभी तक किसी का भी सम्मान नही हुआ इसके चलते रिकार्ड बनाकर स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज हुआ।