जावद । चौथा स्तंभ पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के साथ साथ जावद तहसील में रहने वाले सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देकर शुभकामनाएं दी। जावद तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि यह राष्ट्रीय प्रेस दिवस वर्ष में आने वाली 16 नवंबर को स्वतंत्र और दायित्वपूर्ण प्रेस की भूमिका को मान्यता प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है। परिषद ने 1966 में इसी दिन अपना कामकाज शुरू किया था। स्थापना के बाद से, परिषद एक स्वतंत्र नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करती रही है। यह पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने और प्रेस को बाहरी प्रभावों तथा खतरों से बचाने के लिए कार्य कर रही है। अध्यक्ष नारायण सोमानी ने आगे कहा इस वर्ष का विषय बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा पर केंद्रित है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। आपको बतादे कि जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी प्रेस क्लब जावद के अध्यक्ष, प्रवक्ता सहित महत्वपूर्ण पद पर बैखुबी से पद का निर्वाण किया साथ ही अभी वर्तमान में संरक्षक जैसे पद पर कार्य करके सभी पत्रकार साथियों के हित की बात करते है साथ ही क्षेत्र में नेताजी नाम से सुप्रसिद्ध है।