नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में इन दिनों शाम के समय ठंडी, ठंडी हवा चलने से अचानक मौसम में बदलाव आकर ठंड जैसा मौसम लग रहा है। ठंड का मौसम में नगरवासी भी अपने अपने निजी पैसा खर्च करके अलाव से ठंड का बचाव कर रहे हैं। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नीमच दरवाजा स्थित माहेश्वरी समाज का निज मंदिर श्री रामानुज कोट मंदिर के पास जैन नमकिन के संचालक नेमीचंद बीकानेरीया काकसा, राकेश बीकानेरीया अपने निजी खर्चों से अलाव जला रहे हैं। नगरवासी भी यहा आकर अलाव से ठंड का बचाव कर रहे हैं। समाजसेवी नेमीचंद बीकानेरीया काकसा ने बताया है कि हमारे तारापुर-उम्मैदपुरा स्थित फार्म हाउस में बंधी हुई गौमाता का दूध लाकर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निशुल्क गर्मागर्म काफी दो दिनों में पिलाने का शुभारंभ करेंगे वही काफी पिलाने का समापन फरवरी, मार्च ठंड समाप्त होने पर विधिवत किया जाएगा। अलाव के दौरान प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, सिद्धार्थ लोढा, अरविंद गोस्वामी, धर्मेंद्र गोस्वामी, अंकुर बीकानेरीया सहित नगरवासी मौजूद थे। वही जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं जननेता नारायण सोमानी ने बताया है कि कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस 13वें‌ वर्ष भी जावद नगर में प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक लगाओ फोन, कंबल पहुंचेगा आपके द्वार मुहिम का विधिवत शुभारंभ आने वाली 28 या 29‌ नवबंर 2025 को किया जाएगा नगर में गर्म ऊंनी कंबल जो 2026 मार्च महिने तक कंबल वितरित करने की यह मुहिम चलेगी। जननेता नारायण सोमानी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना द्वारा इस चौथे वर्ष भी बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में नेकी की दिवाल पर गर्म ऊंनी कपडे रखकर पुण्य का कार्य किया।‌ जरूरतमंद गर्म ऊंनी कपडे ले जाकर चेहरे खिल रहे हैं।