जावद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा सबसे बडी पार्टी एवं एनडीए गठबंधन को भारी सफलता मिलने पर भाजपा नेता नारायण सोमानी सहित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को बधाई देने का क्रम निरंतर जारी है। नगर में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ ज्ञानचंदजी गोयल, सुनील गोयल के परिवार में अनिल मंजूषा गोयल के सुपुत्र मुदित गोयल का शुभविवाह पर मंगल परिणयोत्सव प्रसंग पर आशीर्वाद समारोह एवं स्वरुचिभोज का आयोजन नीमच स्थित क्लब स्काई पार्क मनासा रोड में सम्पन्न हुआ। भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्घ माधव मारू का स्वागत करके विधायकगणों को बिहार चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करके 80 सीटे प्राप्त करके सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरी साथ ही एनडीए गठबंधन को 200 से अधिक सीटे जितने और विपक्षी पार्टी का सुफडा साफ होने पर बधाई दी। फोटो सेंशन के दौरान जावद भाजपा नेता नारायण सोमानी नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्घ माधव मारू दोनों विधायकों के बीच में खडे होकर पहली बार फोटो में देखा गया। लौगो ने कहा यह पहली बार हुआ दो विधायकों के बीच में भाजपा नेता नारायण सोमानी दिखाई दिए। इस मौके पर समाजसेवी सुनील गोयल, भाजपा नेता आयुष गोयल, मुकेश कालु चौपडा सहित नगरवासी, आसपास क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे। आपको बतादे कि बिहार विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत होने पर भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में जावद बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास भारत माता की जय, चप्पा चप्पा भाजपा, जय जय सियाराम, यह तो मात्र झांकी है पश्चिम बंगाल बाकी है, जैसे नारों के साथ जश्न मनाकर एक दूसरे को मुंह मिठा करके ढेर सारी बधाई दी थी।