नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

रतनगढ़:-आज दिनांक को रतनगढ़ के पास ग्राम गुंजालिया में नंदलाल मीणा के बाड़े में 8 फिट लंबा और 2 क्विंटल वजनी मगरमच्छ होने से ग्रामवासियों में हडकंप मच गया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारीयों से मार्गदर्शन प्राप्त कर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची व कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को काबु कर सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा मगरमच्छ के रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर बापूलाल डायना ,तरुण बोरीवाल ,अरविंद गौड़, वनरक्षक सरदार सिंह,वन्यप्राणी हितैषी गजराज सिंह वाहन चालक बालकिशन सुरक्षा श्रमिक मुरली एवं जागरूक ग्रामीणों का वन विभाग कर्मचारियों को सहयोग किया गया।