नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में शारदीय नवरात्र में चारों और गरबा की धुन सुनाई दे‌ रही ही है। वार्ड नंबर 1 रामदेव मार्ग स्थित श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल, बैंगनपुरा स्थित श्री नवदुर्गा गरबा मंडल, लक्ष्मीनाथ चौक स्थित पातालदेवी गरबा मंडल, जोगणिया माता चौराहा स्थित जोगणिया माता गरबा मंडल, भंवरिया गली स्थित नारसिंह माता गरबा मंडल, रूपारेल स्थित जागृति गरबा मंडल, लक्ष्मीनाथ चौक स्थित माहेश्वरी समाज भवन में माहेश्वरी महिला मंडल, पुराना थाना स्थित गरबा मंडल सहित विभिन्न जगहो 9 दिवसीय माताजी की घट स्थापना के साथ डांडिया खेलकर मां की आराधना हो रही है। नवरात्र में गरबा पांडालों में टेंट, आकर्षण विधुत साज, सज्जा से सजाया गया है। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना सहित सदस्यों ने नगर के सभी गरबा पांडाल में जाकर माताजी का आशीर्वाद लिया। नगर का सुप्रसिद्ध वार्ड नंबर 1 रामदेव मार्ग स्थित श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल अध्यक्ष एवं उस्ताद डाक्टर मनोहर कोली, समाजसेवी अनिल चंदेल, अर्जुन चंदेल, राजु कोली सहित सदस्यों ने बताया है कि भारतीय पारम्परिक सनातनी वेशभूषा पहनकर प्रतिदिन साक्षी चंदेल, संजना चंदेल, राधिका भट्टी, वैष्णवी भट्टी, दीक्षा कोली, भुमिका कोली, डोली मेहरा, टीना मेघवाल, दीपिका मेघवाल, मनत राडोदिया, काव्या राडोदिया, धनश्री चंदेल, टीटू चंदेल, मंचु कोली, भुमिका राजपुत सहित बालिकाए गरबा एवं विभिन्न प्रकार की एक से बढकर एक जिविंत झांकियां दिखा रहे है। सभी नगरवासी गरबा मंडल में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले नारायण सोमानी ने कहा सभी गरबा पांडलो में भारतीय संस्कृति पारम्परिक वेशभूषा एवं सनातन धर्म के अनुरूप मातारानी की आराधना हो, साथ ही नवरात्र में गरबा पांडाल के दौरान सभी सदस्यों को सनातनी आस्था का प्रतीक तिलक निकाले सभी बालिकाए भारतीय पारम्परिक वेशभूषा पहनकर गरबा खेलना चाहिए, गैर हिंदूओं के‌ लिए नो एंट्री साथ ही नवरात्र के 9 दिवसीय यह उत्सव महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनाना है।