नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में श्री माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में श्री माहेश्वरी महिला मंडल जावद द्वारा गरबा डांडिया महोत्सव मनाया जा रहा है। महिलाओं द्वारा डांडिया खेलकर मां की आराधना हो रही है। माहेश्वरी समाज के युवा एवं जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी सहित समाजजन माहेश्वरी समाज भवन पहुंचकर मातारानी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप बांगड सहित माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी सखी संगठन, समाज के पदाधिकारिगण, समाजजन प्रतिदिन गरबा पांडाल में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं।‌ जावद माहेश्वरी समाज सखी संगठन अध्यक्ष सुधा पलोड, उपाध्यक्ष शीतल काबरा, सचिव सुमन काबरा, सहसचिव रेखा काबरा, कोषाध्यक्ष डिम्पल राठी, सांस्कृतिक सचिव मेघा पलोड, संचालक पिंकी काबरा, संरक्षक राधिका चांडक, सपना सोमानी, कल्पना डाढ सहित कार्यकारणी सदस्यों एवं माहेश्वरी‌ सखी संगठन संस्थापक अध्यक्ष रेणु सोमानी, संस्थापक सचिव सारिका सोमानी, सलोनी राठी, पूजा भूतडा, मनीषा झंवर, पायल काबरा, सलोनी काबरा, वर्षा राठी, मंजू मूंदडा, अनिता सारडा, अनिता कालिया, लक्ष्मी पोरवाल, सोनम कालिया, सारिका काबरा, चंचल इनाणी सहित रखी संगठन के सदस्यगणों ने लहंगा चुनरी पहनकर डांडिया रास करके डांडिया रास किया। गरबा पांडाल में प्रतिदिन मातारानी की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया जा रहा है। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेता नारायण सोमानी, विजय बंटी सोमानी, सुशील काबरा, शरद काबरा, दीपेश पलोड, विनोद रामु काबरा, मंगलम सोमानी, राजेश चांडक, गोपाल सोमानी, युगल डाढ, तुषार राठी सहित समाजजन मौजूद थे।