नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

मोरवन। महिला एवं महिला बाल विकास विभाग परियोजना जावद के ग्राम पंचायत मोरवन में पौषण माह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति जहां आरा मिर्जा द्वारा राष्ट्रीय पौषण माह के अंतर्गत पौषण भी पढ़ाई का संदेश दिया गया। साथ ही कुपोषित बच्चों के माता पिता को कुपोषण के बारे में विस्तार से समझाया गया । एवं ग्राम पंचायत सचिव रामप्रसाद परमार द्वारा मोरवन क्रमांक 5 के कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया एवं इनके द्वारा बताया गया कि मेरे से जो भी सहयोग होगा किया जायेगा । ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कुपोषित बच्चों को टिफिन, फल, फ्रूट, चने वितरित किए गए एवं ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिए गये। 1. मोरवन .1 गुरुतलाई श्रीमति पुष्पा गौड़ (अध्यापक) 2. मोरवन 2 श्रीमति चंदा बाई (सरपंच महोदया) 3. मोरवन –3 राकेश जाट (पंचगण) 4. मोरवन –4 गुड्डालाल जी (वार्ड मेंबर) 5. मोरवन –5 प्रहलाद वाल्मीकि (वार्ड मेंबर) मोरवन ग्राम पंचायत की सभी कार्यकर्ता दिलखुश सोनी, ज्योति बैरागी, कौशल्या गायरी, सुनीता रैगर, संतोष टेलर‌‌ ,प्रेम रावत आदि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पौषण माह के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया गया।