
जावद। नगर का सुप्रसिद्ध वार्ड नंबर 1 स्थित पंचदेवरा महादेव मंदिर के समीप श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर गरबा आयोजन के वक्त प्रतिदिन हिंदू पारम्परिक सनातन धर्म के अनुरूप अलग अलग जिविंत झांकियों के माध्यम से झांकिया बताई जा रही है। नवरात्र के छटवे दिवस गरबा मंडल की सदस्या साक्षी चंदेल ने जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी को बताया है कि देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूप को झांकी के माध्यम से गरबा पांडाल में छोटी, छोटी बालिकाओं ने माताजी का रूप का किरदार निभाया जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। शैलपुत्री दिव्यांशी खटिक, ब्रह्मचारिणी नीतु सावलिया, चंद्रघंटा भूमिका राजपुत, कूष्माण्डा छोटी दायमा, स्कंदमाता कनिष्का किट्टू चंदेल, कात्यायनी नेहा सावलिया, कालरात्रि मनत राडोदिया, महागौरी काव्या राडोदिमा, सिद्धिदात्री धनश्री चंदेल, सभी बालिकाओं ने अलग अलग किरदार बनकर आस्था की झलक दिखाई दी।नवरात्रि के नौ दिनों में इन नौ देवियों की पूजा की जाती है। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी ने 9 देवी माताजी का दर्शन करके आशीर्वाद लिया साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एक फोन पर नगर की जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद की और से कन्या भोज के दौरान श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल की 50 बालिकाओ को प्रशंसा पत्र, मोमेंटो (शील्ड), सनातनी प्रतीक चिन्ह केसरिया दुपट्टा ओढाकर सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया जाएगा। गरबा पांडाल में श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, श्री अन्नपूर्णा गरबा मंडल अध्यक्ष एवं उस्ताद डाक्टर मनोहर कोली, उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, कोषाध्यक्ष लाभचंद चंदेल, सचिव अर्जुन चंदेल (मोबाइल), अरूण चंदेल, रितिक कोली, वरिष्ठ राजू कोली, सुरेश सावलियां, लाभचंद सावलियां, गणेश भट्टी, गोपाल चंदेल, राकेश चंदेल, जीतू कोली, रवि कोली, पवन कोली, जिनेंद्र चंदेल, दक्ष चंदेल, पुनित कोली, निकित कोली, पियांशु कोली, पियुष कोली, सहित सदस्यगण महिला, पुरूष, बालक, बालिकाए मौजूद थे।