
जावद। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मंगलवार को मोतिपुरा स्थित श्री पीपलेश्वर महादेवजी के अन्यन भक्त पूजा जाट, मन्नालाल जाट परिवारजनो के सौजन्य से खोर दरवाजा मुक्तिधाम श्री जीवनदान बालाजी मंदिर परिसर पर पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण सम्पन्न हुआ। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने जीवनदान बालाजी के दर्शन करके सुंदरकांड पाठ का परायण में शामिल हुए साथ ही बालाजी महाराज से क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि की कामना करके सभी को नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मंदिर परिसर को आकर्षण विधुत साथ, सज्जा से सजाया गया। एक से बढ़कर एक भजनो की थाप पर पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा।सुंदरकांड पाठ के दौरान नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी, श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, समाजसेवी कन्हैयालाल वीरवाल जैन, संदीप न्याती, वरिष्ठ वृजवल्लभ डोरिया, विष्णु कुमावत, रजत पोरवाल, मुकेश धाकड, हरिनारायण धाकड, शुभम धाकड, संदीप न्याती, विकास बैरागी, नितेश धाकड, मिलन पेंटर, राजेश नामदेव, विक्रम धाकड, सुनील पागा माली, सियाराम बैरागी, भरत शर्मा, शिवनारायण कमेडिया सहित नगरवासी, आसपास क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे। बालाजी महाराज का आकर्षण श्रृंगार, महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आभार पूजा जाट ने माना।