
जावद। प्रतिवर्षानुसार इस 24वें वर्ष भी नवरात्र की अष्टमी को हिंदूवादी नेता एवं जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद से लगभग 8 किलो मीटर दूर महामाया आरोग्यधाम मोडी माताजी पैदल पहुंचकर माताजी को सनातनी केसरिया दुपट्टा समर्पित करके क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना करके माताजी एवं हवन के दर्शन किए। मंदिर भोपाजी शिवम भील, मंगेश भील, पुष्कर भील, भगतराम मीणा ने माताजी का आकर्षण श्रृंगार किया।विद्धान पंडितो के विधिविधान, मंत्रोच्चार से मोडी माताजी में अष्टमी हवन सम्पन्न हुआ। हजारों महिला, पुरूष, युवाजनो पैदल, निजी वाहनो, बसो से जाकर माताजी एवं हवन का दर्शन किए। मंदिर परिसर को विद्युत साज, सज्जा, फुलों से सजाया गया जो दूर से आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा। जावद एवं आसपास क्षेत्रों में नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, वार्ड नंबर 5 रूपारेल के युवा नेता हरीश पुरी गोस्वामी ने भाजपा नेता राजु नागदा मोडी, मंगल राठौर (चाय वाला), समाजसेवी दिलखुश नागदा, पत्रकार अंकित जैन सहित सभी माताजी के भक्तों को नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। जननेता नारायण सोमानी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, भाजपा नेता हरीश पुरी गोस्वामी ने मंच पर जाकर जय अम्बिका इंटरप्राइजेस के संचालक शक्तिसिंह राठौर नयागांव एवं भजन गायक रतन राव भीलवाडा, कृष्णा राठौर उदयपुर, सोनू बैरवा विजयनगर का केसरिया दुपट्टा ओढाकर सम्मान करके नागरिक अभिनंदन करके हौसला बढाया।