नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण शरद पूर्णिमा महोत्सव समिति खोर दरवाजा जावद द्वारा खोर दरवाजा स्थित रामलीला मैदान में शरद पूर्णिमा उत्सव महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनाया गया। सायंकाल के समय शीतलामाता चौक स्थित अतिप्राचिन श्री लालजी द्वारा मंदिर से श्री कृष्ण एवं बलराम बाल सखाओं के साथ बैंड,बाजो, ढोल, ढमाको की थाप पर नगर भ्रमण करके रामलीला मैदान पहुंचे जहां भगवान कृष्ण की माखन सहित भव्य रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ बाल क्रीड़ाओं, नाग-नथैया का आयोजन किया गया।‌ श्री लालजी द्वारा मंदिर के पुजारी गोपालकृष्ण बैरागी ने बताया हैं कि यह शरद पूर्णिमा का आयोजन अंग्रेज शासनकाल में देश आजाद‌ नहीं हुआ इसके पहले लगभग 100 वर्षों से आयोजित हो रहा हैं। समिति के सदस्यों ने बताया यह आयोजन प्रतिवर्ष नगर परिषद के विशेष सहयोग के रूप में लगभग 40 से 50 हजार की आतिशबाजी एवं शरद पूर्णिमा पर आयोजित भजन संध्या रहती हैं। साथ ही समिति को माइक, टेंट एवं जल व्यवस्था सहित सफाई व्यवस्था भी नगर परिषद द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती हैं। पूर्व के वर्षों में वरिष्ठ समितियों के द्वारा इस आयोजन को आयोजित किया जाता रहा था। लेकिन विगत 14-15 वर्षों से वर्तमान खोर दरवाजा समिति के माध्यम से आयोजित हो रहा हैं एवं विगत इन 8 वर्षों से जावद नगर की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को इस समिति के द्वारा सम्मानित किया जा रहा हैं साथ ही वर्तमान में सम्मान करने का यह क्रम निरंतर जारी हैं। विगत वर्षों में समिति को जिन सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला वो निम्नानुसार हैं - 1 वरिष्ठ समिति शरद पूर्णिमा महोत्सव स्वर्गीय श्री बंशीलालजी बोहरा उस्ताद एवं साथी सदस्य 2 कोरोना वॉलिंटीरियर्स सदस्य अखंड रामायण मण्डल 3 आदर्श रामलीला मण्डल जावद 4 गायत्री परिवार शाखा जावद 5 श्री हरिबोल सुप्रभात समिति जावद 6 श्री मारुतीराज सुन्दरकाण्ड मण्डल पेट्रोल पम्प वाले बालाजी समिति जावद 7 समस्त पुजारिगण डोल ग्यारस बेवाण 8 इस वर्ष सम्मानित होने वाले महानुभाव में जावद नगर के पांचों अखाडा के अध्यक्षगण, उस्तादगण एवं खलीफा उस्ताद सम्मिलित हैं। भव्य आयोजन के पश्चात श्री कृष्ण, दाऊ अपने ग्वाल-बाल सखा के साथ पुनः लालजीद्वारा मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।