नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। हिंदूओं का सबसे बड़ा 5 दिवसीय दीपावली दीपोत्सव की तैयारी को लेकर महिला, पुरूषो, युवाजनो द्वारा अपने निज निवास घर-घर साफ सफाई करने का सिलसिला जारी है। धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक साथ ही चौथा स्तंभ पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला वार्ड नंबर 2 बैंगनपुरा निवासी प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने दीपावली का पावन पर्व को देखते हुए अपने निज निवास सत्य गीता भवन पर साफ सफाई, रंगरोगन कर रहे हैं साथ ही सभी नगरवासियों को जागरूकता, आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सपना साकार "आत्मनिर्भर बनें भारत" को देखते में स्वयं अपने घर पर शारदीय नवरात्र से अभी तक साफ, सफाई, रंग-रोगन कर रहा हूं। आपको बतादे की नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले जननेता नारायण सोमानी को नगर एवं आसपास क्षेत्रों में क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की तरह मास्टर -ब्लास्टर आलराउंडर कहते हैं क्योकी पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय होकर उडता तीर जैसी खबरे बनाना, नगर की जनता की एक फोन पर जनसमस्या हल करना, बीमार, घायल गौमाता की सेवा करना, वानरराज बंदर की मौत के उपरांत अपने निजी खर्चे से हिंदू रितिरिवाज गायत्री मंत्रोच्चार से दाह संस्कार करना, हर वर्ष ठंड के मौसम में लगभग चार माह तक "फोन लगाओ कंबल पहुंचेगा आपके द्वार" मुहिम के अंतर्गत सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक फोन आने के प्रश्चात गर्म ऊंनी कंबल पहुंचाना, जलझूलनी डोल ग्यारस पर निकलने वाला अखाडा में दोनों हाथों से दो से तीन तलवार, ढाल लेकर चलाना, पटा चलाना, बाना चलाना, शमशीर चलाना, गोठा, त्रिशुल चलाना, मुकदल घुमाना, लिफ्ट उठाना सहित विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाते हैं। हरीयाली अमावस्या पर मालपूए बनाना, रक्षाबंधन पर लडडु बनाना, दीपावली पर गर्मा गर्म रसभरी इमरती, जलेबी बनाना सहित वर्ष भर में अपने हाथों से कार्य करते हैं इसके चलते नगर में नारायण सोमानी को आलराउंडर नाम से जाने पहचाने जाते हैं।