नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज ब्राह्मण समाज का होनहार बालक ने एक बार फिर अपने समाज का ही नही पूरे शहर फारबिसगंज का नाम रोशन किया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ मदनलाल पांडिया का सुपुत्र एवं राजेश पांडिया, रेखा पांडिया का पुत्र रचित पांडिया जो पूर्णिया जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल का 10th क्लास का विद्यार्थी है। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के तरफ से कोलकाता में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने गया था वहाँ उसने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ द सीरीज और मेन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करके अपने स्कूल,परिवार ओर फारबिसगंज का नाम रोशन किया। यह जानकारी राजेश पांडिया ने राज कुमार लढ़ा को जानकारी दी।और आगे कहा खास बात यह है कि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया को क्रिकेट की कोचिंग भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी सिक्सर किंग युवराज सिंह की देख रख में होता है।फोन द्वारा बात करने रचित पांडिया ने कहा कि आगे चल कर एक अच्छा ऑल राउंडर बेस्टमेन बन कर समाज का नही पूरे बिहार का नाम रोशन करना चाहुगा।दादा मदनलाल पांडिया, प्रेम पांडिया, पूनम पांडिया, बिमल पांडिया, अरविंद, दिनेश, पिता राजेश कुमार पांडिया, विकाश, जयंत, पांडिया जैसे ही खबर उनको मिली पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई वही ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,अखिल भारतीये मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष बछराज राखेचा,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन,अग्रवाल समाज,जैन समाज, माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने फोन द्वारा बधाई दी ।