नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। धार्मिक नगरी जावद में जिस व्यवसाय करने से इस मुकाम पर पहुंचे वह भुला नही पाते है। एसा ही नजारा नीमच जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाला तहसील मुख्यालय जावद में देखने को और सुनने को मिल रहा है। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी एवं सोमानी परिवार के रामानुज किरण सोमानी, श्याम शकुंतला सोमानी, जुगल रमा सोमानी, विजय सारिका सोमानी, मंगलम सपना सोमानी, गिरिराज कालू सोमानी, आदित्य बिट्टल सोमानी, वंश सोमानी, पाखी सोमानी का बैंगनपुरा वार्ड नंबर 2 स्थित निज निवास सत्य गीता भवन पर बरसों पुराना चाय का व्यवसाय करके आज इस मुकाम पर पहुंचे इसको भुला नही पाए इसको लेकर अपने निज निवास सत्य गीता भवन पर दोनो साईडो में स्टील का चाय- कप का स्टैंड लगाया जो आज भी अपनी जगह पर विद्यमान है साथ ही हर वर्ष कप प्लेट स्टैंड की जगह रंगरोगन कलर का कार्य होता है जिससे आकर्षण का केंद्र बिंदू दिखाई दे रहा है। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा वेसे तो हमारा खानदानी धंधा शादी-ब्याह में बटने वाली शक्कर की पतासिया है उसके बाद वर्षो से हम माणक चौक स्थित केशवराव मंदिर के पास नगर में सबसे पहले चाय का ठेला लगाकर चाय बनाने का व्यवसाय करते थे जब बैंगनपुरा में नया निवास बनाया था तब स्पेशल मकान का मेन गेट के पास दिवाल पर दोनों साईडो में स्टील का चाय पीने का कप-प्लेट का स्टैंड लगाया था जो आज तक कायम है वही हर वर्ष इसकी देखभाल करके रंगरोगन किया जाता है। श्री सोमानी ने आगे बताया है कि हम जब भी कप-प्लेट का स्टैंड को देखते है तो बरसो पुराना चाय का ठेला लगाने की याद आ जाती है। अभी वर्तमान में बस स्टैंड पर शानु मिष्ठान एवं नमकिन की संस्थान पर चाय बनती है।