नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर के तेलियों की घाटी वार्ड नंबर 7 आंगनवाडी में कार्यरत सुनीता बैरागी एवं गोपाल बैरागी, अशोक बैरागी, राजेश बंटी बैरागी के पुज्य पिताजी व राधेश्याम बैरागी के बड़े भाई भरत बैरागी के काकाजी, विष्णु बैरागी, पुरण बैरागी, नरेंद्र बैरागी के बड़े पिताजी रुचिका बैरागी के नानाजी, शुभम (कानू) बैरागी, पूजेश (साईं) बैरागी के दादाजी बैरागी समाज के वरिष्ठ श्री गणेशदास जी बैरागी का निधन हुआ।‌ निज निवास माणक चौक से शवयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई खोर दरवाजा स्थित मुक्तिधाम पहुंची।‌ जहां परिवारजनो ने विधिविधान से दाह संस्कार करके मुखाग्नि दी। गणेशदासजी बैरागी पंचतत्व में विलिन हुए।‌‌ जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, समाजसेवी दीपक बाफना सहित नगरवासियों ने शोक संवेदना देकर श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा बैरागी (वैष्णव) समाज के वरिष्ठ श्री गणेशदासजी बैरागी धार्मिक प्रवृत्ति के‌ धनी थे हर कार्यों में अग्रणी रहते थे एसे व्यक्तित्व की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह अपने श्रीचरणों में जगह देवे।