नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद ।‌ नीमच जिला के साथ साथ जावद नगर एवं ग्राम पंचायत सुवाखेडा, ग्राम पंचायत बावल में भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 12 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से शाम 5 बजे तक 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को टारगेट से अधिक रिकार्ड तौड 2 हजार से अधिक बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय मे जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना एवं शासकीय हास्पिटल के डाक्टर जितेन्द्र औझा, विजय सोलंकी, बाबुलाल सोलंकी, राकेश मोर्य, आशाराम राठौर सहित स्टाफगणो ने यात्री प्रतीक्षालय बच्चे एवं आने जाने‌ वाली बसो में जाकर पोलियों की दवा पिलाई।‌ शाम 5 बजे तक 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई है। जावद शासकीय हास्पिटल के डाक्टर जितेंद्र ओझा, विजय सोलंकी ने प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी को बताया है कि पूरे जावद नगर में 17 पोलियों बुथ एवं 1 यात्री प्रतीक्षालय में ट्रांजिट टीम साथ ही ग्राम पंचायत सुवाखेडा में 7 पोलिंग बुथ, ग्राम पंचायत बावल 5 पोलिंग बुथ में 2 हजार से अधिक पोलियों की दवा पिलाई साथ ही हमारा टारगेट 1950 बच्चों को दवा पिलाने का था हम टारगेट से अधिक बच्चों को दवा पिलाकर रिकार्ड दर्ज किया।