नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज। तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा तेरापंथ धर्म संघ के नौवे आचार्य श्री तुलसी का 112 वां जन्म दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह सानंद पूर्वक मनाया गया। आचार्य श्री तुलसी तेरापंथ धर्म संघ के नवम आचार्य थे जिन्होंने नारी शक्ति के उत्थान के लिए कई कार्य किए। उन्होंने रूढ़िवादी पर प्रहार करते हुए दहेज प्रथा, प्रदा प्रथा को समाज से हटाया । साथ ही साथ उन्होंने नारी शक्ति को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित भी किया। यह सब आचार्य श्री तुलसी की ही देन है जिसकी बदौलत तेरापंथ महिला मंडल जैसे सामाजिक संस्था का भी उदय हुआ। उनके कतृत्व को याद करते हुए तेरापंथ महिला मंडल ने उनकी स्मृति में तुलसी अष्टकम एवं गीतिकाओं का सामूहिक संगान किया। फारबिसगंज क्षेत्र की उपासिका प्रभा देवी सेठिया ने आचार्य श्री तुलसी को याद करते हुए बतलाया कि आचार्य श्री तुलसी धीर एवं गंभीर व्यक्तित्व के धनी थे ।उन्होंने भविष्य को देखते हुए महिला मंडल ,ज्ञानशाला जैसे अवदान हमें दिए हैं। उन्होंने अणुव्रत आंदोलन के द्वारा मनुष्य में जाति भेद को मिटाकर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने एक अहिंसक समाज की कल्पना की , जिसमें नैतिकता,अनुशासन मर्यादा और सद्भावना का मोल हो। तत्पश्चात महिला मंडल के द्वारा एक दीपावली मिलन समारोह भी रखा गया जिसमें सभी ने एक दूसरे को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस एवं।दीपावली की शुभकामनाएं दी। इन सब कार्यक्रमों से पूर्व तेरापंथ महिला मंडल की एक आवश्यक बैठक भी रखी गई थी जिसमें आगामी 28 अक्टूबर को 'रूं रूं में सांवरियो बसियो 'भक्ति भजन संध्या को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किए गए एवं रूपरेखा बनाई गई। आगामी 28 अक्टूबर को आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तेरापंथ महिला मंडल एक भक्ति भजन संध्या का आयोजन कर रही है । जिसमें सूरत की सुमधुर गायिका अभिलाषा बांठिया अपने भिक्षु भजनों के माध्यम से सभी को भावित भी करेगी। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद भी महिला मंडल के साथ पूरजोर से इसकी तैयारी में लगा हुआ है। आसपास के क्षेत्र से भी अनेक श्रावक - श्राविकाओं की आने की संभावना इस कार्यक्रम में बताई जा रही है। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं कन्याओं की अच्छी उपस्थिति दर्ज की गई।