नीमच/जावद। नीमच जिले में दीपावली मिलन समारोह होने का क्रम निरंतर जारी है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नीमच स्थित भाजपा कार्यालय तपोभूमी पर नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह स्नेहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। दीपावली मिलन समारोह में जावद से एक मात्र जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमान शामिल हुए साथ ही वहा मौजूद मंदसौर, नीमच, जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष हेमलता धाकड, कार्यालय मंत्री विनोद नागदा, वरिष्ठ संपादक सुनील शर्मा, जिला प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष राहुल जैन, वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र चिंटू शर्मा सहित भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, पत्रकार साथियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। वही भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता शांतिलाल पाटीदार (मांडा) के सुपुत्र एवं नवनियुक्त भाजपा पिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का सनातनी प्रतिक चिन्ह केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर नीमच जिले के भाजपा के नेतागण, पदाधिकारिगण, वरिष्ठजन, युवाजन, पत्रकारगण मौजूद थे। इसके पहले पवन पाटीदार समर्थकों द्वारा भाजपा पिछडा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का भाजपा कार्यालय आगमन पर ढोल-ढमाको की थाप पर भव्य आतिशबाजी करके एतिहासिक स्वागत, सम्मान करके बधाई दी। आपको बतादे कि 20-25 वर्षो पहले जावद नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नाम से प्रसिद्ध नारायण सोमानी ने जावद तहसील के ग्राम पंचायत मांडा निवासी शांतिलाल पाटीदार (मांडा) को सबसे पहले मोटर साइकिल पर बैठाकर जावद नगर में भाजपा नेताओं से मुलाकात कराई थी।