नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। लक्ष्मीनाथ चौक स्थित अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायक लक्ष्मीनारायण भगवान के प्रति आस्था बरकरार है। साध्वी मंडल की प्रदेश अध्यक्ष एवं भागवत प्रवक्ता सुश्री जयमाला वैष्णव, जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने भगवान के दर्शन करके क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। वहीं भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में साध्वी मंडल की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी की नियुक्ति होने के प्रश्चात पहली बार नगर आगमन पर सनातनी प्रतीक चिन्ह केसरिया दुपट्टा ओढाकर सम्मानित करके नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष संदीप बाफना, वार्ड नंबर 5 रूपारेल के युवा नेता हरीश पुरी गोस्वामी, तुषार राठी, राहुल सोनी, भरत सोनी, नीतु धाकड, पूजा जाट सहित श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यगण, नगरवासी, पत्रकारगण मौजूद थे। जब साध्वी मंडल की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री जयमाला वैष्णव की नियुक्ति हुई थी उसी दौरान जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं जननेता नारायण सोमानी ने कहा था दीदी जयमाला वैष्णव जब भी जावद नगर आगमन होगा तब स्वागत, सम्मान करके सम्मानित किया जाएगा इस वादे के अनुरूप सनातनी प्रतीक चिन्ह केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, सम्मान करके पूरा किया। आपको बतादे कि हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने जावद विधानसभा क्षेत्र के छोटा गांव निलिया निवासी सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी का सैकड़ों बार विभिन्न व्यासपीठ पर जाकर सम्मान करके आशीर्वाद लिया। वही नगर में सबसे पहले नारायण सोमानी एवं सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी पिछले 10-15 वर्षो से परिचित है।