नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में बावल दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा जनसहयोग से आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक भक्तों को कथा श्रवण हो रही है। श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिवस की कथा में साध्वी मंडल की प्रदेश अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी (निलिया) ने उपस्थित भक्तों को कहा‌ सनातन धर्म में कथा का बडा महत्व और पौराणिक कथा है, शांत, एकाग्र मन से कथा सुनना चाहिए‌ जिससे कथा का रसपान शरीर की नस, नस तक पहुंचे। मनुष्य जीवन में आए है तो काम तो जिंदगी भर करना है, प्रतिदिन दो पल भगवान के नाम का निकालकर प्रभात फैरी में जाकर हरि कीर्तन करना चाहिए, आज सनातन धर्म की पताका विश्व भर में गुंज रही है, विश्व में भारत ही एसा देश है जो विश्व का कल्याण की बात करते है, हम कभी युद्ध नही चाहते है लेकिन कोई हमें छेडेगा तो हम उसको छोडेंगे नहीं, हमारे देश के जवानों ने सिंदूर जैसा सफल आपरेशन किया जिससे हमारे दुश्मन सदियों तक याद करेंगे, एसे देश के जवानों की जितनी तारिफ करे वह कम है जिन्होने हमारे‌ देश का सीना गर्व से ऊंचा किया।‌ तीसरे दिवस की कथा में भाजपा नेता नारायण सोमानी, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा पहुंचकर पुण्य लाभ लिया। भजनो की थाप पर एक से बढकर एक भजनो की थाप पर पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। कथा में भगवान नरसिंह का जन्म, राक्षक हिरण्यकश्यप का वध सहित प्रसंग बताया गया।‌ इस मौके पर नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले सुप्रसिद्ध नेताजी नारायण सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, श्याम प्रेमी राहुल सोनी, संदीप बाफना, अंकित शर्मा, मोहित मराठा, विजय सेन, अजय मोड, प्रभुलाल संगीतला, धाकड समाज महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री नीतु धाकड, महिला नेत्री पूजा जाट, सोनू राठी सहित वरिष्ठजन, युवाजन, श्याम प्रेमी, महिला, पुरूष, भक्तजन बडी संख्या में मौजूद थे। कथा के चौथे दिवस भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का प्रसंग बताया जाएगा।‌