नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। समीप ग्राम पंचायत खोर के अंतर्गत आने वाला ग्राम खेड़ा राठौर में रात के अंधेरे में अजगर आने से दहशत एवं ग्राम में हडकम्प मच गया। खेडा राठौर के युवा झमकलाल गुर्जर ने बताया किसान जगदीश गुर्जर के खेत में लगभग 12 फिट लंबा अजगर दिखने पर वन विभाग के डीप्टी रेंजर चंपालाल गायरी, नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले नारायण सोमानी को सुचना दी। इधर जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने भी सौशल मीडिया में अवगत कराया। ग्राम खेडा राठौर में डीप्टी रेंजर चंपालाल गायरी वन रक्षक अमित जैन, चौकीदार फ़ोरू भील, एवं रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन करके लगभग 12 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया। तत्पश्चात अजगर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। खोर निवासी प्रकाश मेघवाल, जीएस राठौर, गोपाल कुमावत, संदीप बाफना, हरीश पुरी गोस्वामी सहित खोर ग्रामवासी, जावद नगरवासियों ने वनविभाग के रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान एवं झमकलाल गुर्जर, भाजपा नेता नारायण सोमानी का आभार माना।