जावद। देश प्रदेश में कुश्ती दंगल का बडा महत्व है। बिते माह मनासा में इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ अध्यक्ष लाला चौहान (मनासा) सहित टीम ने कुश्ती दंगल कराया था जो एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ था। नीमच जिला इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, नीमच जिला इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष लाला चौहान मनासा, सचिव घीसालाल भेरावत उस्ताद जावद ने बताया है कि भारतीय शैली कुश्ती महासंघ (भारत) के तत्वावधान में तथा महाराष्ट्र राज्य भारतीय शैली कुश्ती संघ के सहयोग से पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता हिंद केसरी 2024-25 और 52वीं. सीनियर राष्ट्रीय भारतीय शैली कुश्ती चैंपियनशिप आगामी 20 से 23 नवंबर 2025 तक सातारा (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी। नीमच जिला इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष लाला चौहान मनासा, संरक्षक नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि हिंद केसरी 2024-25 प्रतियोगिता क्रीड़ा सम्राट साहेबराव पवार (भाऊ) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजेश्वर प्रतिष्ठान, सातारा द्वारा आयोजित की जा रही है। भारतीय कुश्ती के इतिहास में पहली बार इतने भव्य पुरस्कार रखे गए हैं। विजेताओं को थार गाड़ी, ट्रैक्टर, कार, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटर, चांदी का गुर्ज और लाखों रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसमें पुरुष वर्ग में हिंद केसरी (85 से 140 किलोग्राम) प्रथम पुरस्कार थार गाड़ी व चांदी का गुर्ज, द्वितीय ट्रैक्टर, तृतीय पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल, चतुर्थ पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल होगी। राष्ट्रीय स्पर्धा (55 से 85 किलोग्राम) प्रथम इनाम हीरो मोटरसाइकिल, द्वितीय इनाम 50 हजार रुपये, तृतीय इनाम 20 हजार रुपये (दो पुरस्कार) रखे गए हैं। इसी प्रकार महिला वर्ग में हिंद केसरी (65 से 90 किलोग्राम) में प्रथम पुरस्कार आल्टो कार व चांदी का गुर्ज, द्वितीय एक्टिवा स्कूटर, तृतीय 50 हजार रुपये, चतुर्थ 25 हजार रुपये रखा गया है। राष्ट्रीय महिला स्पर्धा (48, 52, 56, 62 किलोग्राम) प्रथम इनाम एक्टिवा स्कूटर, द्वितीय इनाम 50 हजार, तृतीय इनाम 20 हजार रुपये (दो पुरस्कार) होंगे। भारतीय शैली कुश्ती महासंघ भारत के उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, नीमच जिला इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष लाला चौहान मनासा, संरक्षक नारायण सोमानी जावद ने सभी उस्तादगणो, पहलवानों सहित कुश्ति प्रेमियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बडे पेमाने पर आयोजित कुश्ती महादंगल का आनंद उठावे।