फारबिसगंज तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर में तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 'रूं- रूं में सांवरियो बसियो' 'एक भक्तिमय शाम गुरु भिक्षु के नाम ' आयोजित किया गया। आचार्य श्री भिक्षु तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य है जिन्होंने इस धर्म संघ की नींव डाली। आचार्य श्री भिक्षु के जन्म के 300 वर्ष पूरे होने पर वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी के दिशानिर्देश से यह वर्ष भिक्षु चेतना वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। देश विदेश के विभिन्न जगहों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा आचार्य श्री भिक्षु पर आधारित तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में तेरापंथ महिला मंडल फारबिसगंज के द्वारा भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें सूरत से सुमधुर गायिका अभिलाषा बांठिया को बुलाया गया।अपनी सुरीली आवाज से पूरे तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर को उन्होंने भिक्षुमय बना दिया और हर कोई भिक्षु भक्ति में लीन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत भिक्षु जप के द्वारा की गई। तत्पश्चात स्थानीय कन्या मंडल के द्वारा नमस्कार महामंत्र पर एक सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। तेरापंथ महिला मंडल फारबिसगंज ने तेरापंथ धर्म संघ के सभी आचार्यों को नमन करते हुए आचार्य श्री भिक्षु के बलिदानों को मंगलाचरण के रूप में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद ने सभी महासभा के पदाधिकारी गण, निकटवर्ती क्षेत्रों से और भजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी का अभिनंदन करते हुए इस जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर अधिक से अधिक त्याग तपस्या एवं कर्मों की निर्जरा करने पर बल दिया।तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा समता दुगड़ ने इस भिक्षु भजन संध्या कार्यक्रम में उपस्थित सभी का अभिनंदन और स्वागत किया ।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु कृपा से ही यह कार्यक्रम होना संभव हो पाया है। भिक्षु नाम ही भक्तों का सहारा है। इस भजन संध्या में उपस्थित सभी महासभा की पदाधिकारी गण स्थानीय विभिन्न संस्थाओं को जैन प्रतीक चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया गया। जब अभिलाषा बांठिया ने भिक्षु भजन गाने शुरू किये तो एक अलग ही शमा सा ही बंध गया । तेरस की है रात... सांवरिया स्वामी आओ.. कंटालिया रो सांवरियो.., तेरस की है रात...माता नेमा जी के लाल.... भिक्षु भिक्षु भिक्षु म्हारी... आदि भिक्षु भजनों के द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में कटिहार गुलाबबाग,भट्टा किशनगंज विराटनगर , नरपतगंज के श्रावक श्राविकाओं के साथ स्थानीय अग्रवाल महासभा के घनश्याम अग्रवाल, स्थानकवासी साधु मार्गी जैन संघ के अध्यक्ष निर्मल सेठिया,माहेश्वरी समाज की अध्यक्षा संगीता बाहेती ,अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष चित्रा मित्तल, स्थानकवासी साधु मार्गी जैन संघ की अध्यक्षा श्वेता सुराणा,मारवाड़ी संस्कृति शाखा की अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी के साथ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, युवक परिषद, कन्या मंडल , ज्ञानशाला एवं सभी महिला मंडल की सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के साथ-साथ महिला मंडल के द्वारा स्थानीय गायक- निर्मल सेठिया ललित डागा ,सुमित डागा दीपक समदरिया, हेमंत गोलछा, आशीष बैद को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय हर वक्त जरूरत पड़ने पर धर्म संघ को, भजनों एवम गीतो के माध्यम से करने में लगाया है। सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद मंत्री मनोज भंसाली, महासभा संवाहक अनोप बोथरा, निर्मल मरोठी,शांतिलाल चिंडालिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें सम्मानित किया।इस बार अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय कन्या मंडल अधिवेशन में स्थानीय कन्या मंडल को कस्बा श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त होने से सभी कन्याओं को तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया। लगभग 5 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम ने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। हर कोई अपने गुरु भिक्षु की भक्ति में लीन हो गया।पूरा साधना श्री परिसर जय भिक्षु के नारों से गुंजायमान हो गया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ धर्म संघ की शिरोमणि संस्था महासभा के बिहार क्षेत्र से अनेको पदाधिकारी गण मौजूद रहे।जिसमें बिहार नेपाल तेरापंथी सभा के अध्यक्ष चैनरूप दुगड़, महासभा संवाहक अनोप बोथरा, नेमचंद बैद, महासभा बिहार प्रभारी राजेश पटावरी ,महासभा कार्यवाहिनी सदस्य मनोज भंसाली ,नौरत्न दुगड़ ,महासभा कार्यसमिति अध्यक्ष मनोज पुगलिया , अणुव्रत समिति की बिहार प्रभारी संतोष दुगड़, विराटनगर महिला मंडल की अध्यक्षा मिलन नौलखा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।