नीमच-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच ग्रामीण-2 द्वारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विशन्या में 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथिऔर भारत के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई एवं उनके योगदान को याद किया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच ग्रामीण -2 ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान (भंवरासा) ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि आज देश इंदिरा गांधी को याद कर उनकी पुण्यतिथि पूरे भारत में मना रहा हैभारत की एकता अखंडता को सजाई रखने के लिए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति,कुशल नेतृत्वकुशल नेतृत्व से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशीलभारत का निर्माण किया। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं हमारीआदर्श इंदिरा गांधी जीके बलिदान दिवस पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्री चौहान ने आगे कहा कि पंडित नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत की एकता का संस्थापक कहते थे। आज उनकी जयंती हम लोग उल्लास पूर्वक मना रहे हैं ।सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष थे ।उनके नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे वह भारत संविधान की आत्मा है। वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का अटूट हिस्सा है। इस अवसर पर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, गोपाल मालवीय, प्रभु सिंह ,बंटी राठौड़, कैलाश राठौड़, रामबाबू नागदा, मन्नालाल जाट फतेहनगर, सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।