नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में चुनाव में बडे बडे वादे करके चुनाव जीतने के बाद अब वार्डवासियों की समस्या दिखाई नही दे रही है। वही जागरुक युवा द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी समस्या बरकरार है। एसा ही एक वाक्या जावद विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद जावद में देखने और सुनने को मिल रहा है।‌ लक्ष्मीनाथ मार्ग स्थित वार्ड नंबर 4 हनुमान गली जो नगर की सबसे छोटी गली मानी जाती है उसमें भी सीसी रोड नही बनने से वही गली में लगने वाली फर्शी उबड खाबड होने से आने जाने वाले मकान मालिको, रिश्तेदारो, मित्रगणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। साथ ही बरसात के मौसम में पानी भर जाने से एक दूसरो पर छींटे उछलने से विवाद होने की स्थति उत्पन्न होती है। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नारायण सोमानी को जैन समाज एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मिठालाल बीकानेरिया, समाजसेवी अंकुर बीकानेरिया, भाजपा के पूर्व पार्षद रमादेवी राठी ने बताया है कि हमारे निवास वाली हनुमान गली जो नगर की सबसे छोटी गली मानी जाती है फिर भी छोटी गली में अभी तक सीसी रोड़ नहीं बनने से हम सब खांसे परेशान हो रहे हैं साथ ही हमने बहुत बार नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा, वर्तमान पार्षद सहित सभी को‌ नगरीय विकास चुनाव से लेकर अभी तक कही बार बोल दिया है, लेकिन धरातल पर जनसमस्या जौ की तौ बरकरार है। तेरापंथ जैन समाज के युवा अंकुर बीकानेरिया ने कहा हमारी गली में सीसी रोड़ के लिए हमने एक सप्ताह पहले सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा चुके है फिर भी जनसमस्या हल नही हो पाई तो क्या माना जाए समस्या हल नहीं होगी तो हमारा विश्वास सीएम हेल्पलाइन से उठ जाएगा। वार्ड नंबर 4 स्थित हनुमान गली की जनसमस्या को लेकर नगर की जनसमस्या को उठाकर हल करने वाले नेताजी नारायण सोमानी ने एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, सीएमओ जगजीवन शर्मा, नगर परिषद इंजिनियर, सडक बनाने वाला ठेकेदार सहित सभी संबंधित अधिकारियों से मांग कि है कि हनुमान गली में सीसी रोड़ शीघ्र ही बनाया जाए ताकी बीतें वर्षो से आ रही जनसमस्या का निदान हो। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास कायम रहे।