नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नीमच जिले की नीमच, जावद, मनासा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर, शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में तरह, तरह नामों से लौगो द्वारा नामों से जाना जाता है। मुख्य रूप से नारायण सोमानी जावद, शांतिलाल चौहान अठाना, पुष्कर नागदा तुंबा, रमेश बंजारा ढाणी, पवन सेन तारापुर, राजु नागदा मोडी, राजू टांक सरवानिया महाराज, मुकेश पाटीदार उपरेडा, दिलीप धाकड मालखेडा, राजू नागदा दासा, राजू नागदा कानाखेडा, पूरण अहीर बावल, शांतिलाल पाटीदार मांडा, आशीष बैरागी मोरवन, राकेश सेन डीकेन, राजू मंडोवरा रतनगढ, प्रदीप जैन सिंगोली, चंद्रकला जैन कदवासा, बालकिशन पाटीदार रामनगर, लाखनसिंह यादव सुवाखेडा, गोपाल मेहरा भरभडिया, रामेश्वर मारू मनासा, मंगल पटवा कुकडेश्वर, संतोष चौपडा नीमच, गोपाल पेंटर जीरन, अनिल चौधरी नयागांव, रामजीवन चौधरी खोर, दिलीप धाकड सरवानिया मसानी, प्रकाश मेघवाल दामोदरपुरा सहित विभिन्न नगर, शहर साथ ही ग्रामीण क्षेत्र इन इन सुप्रसिद्ध नेताओं, समाजसेवी, पत्रकारो के नामों से जाना जाता है।‌ इन सभी नामों मे प्रमुख नाम जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नारायण सोमानी को नगरवासी जावद से नारायण सोमानी या नारायण सोमानी जावद, राजू नागदा मोडी, राजू नागदा दासा तक नाम से उच्चारण करके बुलाते है या पुकारते है। एक खास बात है कि भाजपा नेता नारायण सोमानी तो कई भी अपना साईन करते हैं उसमें भी जावद का नाम का उच्चारण करके लिखते है, शायद एसा पहला मामला होगा जो वर्षो से अपने नाम के पीछे जावद नाम का उल्लेख करके लिखते हैं।