नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

​फारबिसगंज: स्थानीय श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित 11वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य भजन संध्या में श्रद्धालु रात भर श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर रहे। ​ ​उत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसे पंडित श्री नारायण शर्मा ने संपन्न कराया। कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री विद्या सागर अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती ममता अग्रवाल रहे, जिन्होंने सपरिवार बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। ​​भजन संध्या में पहुंचे कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया​माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्य सुनीता लढ़ा ने गायक वर्षा गर्ग को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।वही ​गायक आदर्श दधीचि को विद्या सागर अग्रवाल ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। ​ ​दिल्ली एव सीमांचल से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। वही ​वर्षा गर्ग ने "कान्हा तो हमारा साथी है", "खाटू वाले का जमाना आ गया" और "बाबा के नाम से आराम होता है" जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।एवं गायक ​आदर्श दधीचि ने "कीर्तन की है रात, आज बाबा थाने आणु है" और "मेरी रखोगे लाज" जैसे भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ​​इस वर्ष का विशेष आकर्षण सम्मान समारोह रहा। श्री श्याम परिवार के सदस्य अमित चोखनी को पिछले 11 वर्षों से संस्था के प्रति उनकी उत्कृष्ट और समर्पित सेवा के लिए '2025 श्याम रत्न' मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी के हाथों प्रदान किया गया। ​बाबा को बुंदिया, खीर और चूरमा की सवामणी का भोग लगाया गया। साथ ही, भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखे गए। इस श्री श्याम महोत्सव में श्री श्याम परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।