नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित खेलों का महाकुंभ BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन–1 का शुभारंभ आज फारबिसगंज शाखा के आतिथ्य में अत्यंत भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह में खेल, संगठन और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन का विधिवत उद्घाटन फारबिसगंज के विधायक मनोज विश्वास एवं SDM रंजीत कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष शरद कनोडिया, प्रांतीय खेलकूद संयोजक निशांत गोयल, अमित सुरेका, सोनू केजरीवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात माननीय विधायक एवं SDM महोदय द्वारा टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण किया गया। फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष गौरव जैन ने माननीय विधायक मनोज विश्वास एवं SDM रंजीत कुमार रंजन को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं प्रांतीय खेलकूद संयोजक निशांत गोयल द्वारा बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष बछराज राखेचा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। माननीय विधायक मनोज विश्वास ने कहा—“इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। मारवाड़ी युवा मंच समाज को सकारात्मक दिशा देने का सराहनीय कार्य कर रहा है। SDM रंजीत कुमार रंजन ने कहा—खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। BPMYM द्वारा किया गया यह आयोजन निश्चित ही पूरे जिले और प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। पहले दिन के रोमांचक मुकाबले कार्निवाल के पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए— पहला मैच भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान राघव भुवानिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच कटिहार एवं दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की। उमेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। तीसरा मैच फारबिसगंज एवं किशनगंज के बीच खेला गया, जिसमें किशनगंज शाखा ने 61 रनों से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग जैन को मिला। टूर्नामेंट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी वैद प्रकाश, अमित रंजन एवं मनोहर कुमार द्वारा निभाई जा रही है। वहीं मुजफ्फरपुर से पधारे कमेंटेटर मुन्ना जी अपनी ऊर्जावान आवाज़ से मैदान के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग पर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। खचाखच भरे मैदान और दर्शकों के उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बिहार में युवा मंच की एकता, ऊर्जा और संगठनात्मक शक्ति का जीवंत प्रतीक बन चुका है।