नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र 230 के जावद नगर में ठंड का मौसम में आने जाने यात्रियों को ठहरने के लिए उचित जगह स्थायी रेन बसेरा नहीं होने से जरूरतमंदों की सेवा करने वाले‌ भाजपा नेता नारायण सोमानी, जावद प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है वही सामुदायिक भवन पर दो बिछाने की रजाई तो है लेकिन ओढने के लिए कोई कंबल नहीं होने से भाजपा नेता नारायण सोमानी, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना ने करने वाला नारायण कराने वाला नारायण की तर्ज पर गर्म ऊंनी कंबल की व्यवस्था की।‌ बुधवार को रात में मनासा तहसील के रामपुरा के समीप ग्राम बैसला के करण चारण, यश चारण ने बस स्टैंड पर पुछा ठंड का मौसम है ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है हमें रात को रूकना है वहीं बस स्टैंड पर नगरवासियों ने कहा आप नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी और प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना को फोन लगादो या यात्री प्रतीक्षालय के पास मिल जाएंगे उनसे चर्चा कर दो आपकी सभी प्रकार की व्यवस्था करा देंगे। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने सीएमओ जगजीवन शर्मा को फोन लगाकर अवगत कराया तो उन्होने कहा खोर दरवाजा सामुदायिक भवन पर यात्रियों को रूकवादो।‌ नारायण सोमानी ने फोन लगाकर सामुदायिक भवन की देखरेख करने वाले नंदलाल टेलर को बुलाकर ताला खुलवाया। भाजपा नेता नारायण सोमानी की मांग पर सीएमओ जगजीवन शर्मा ने कहा सफाई करवाकर कल परमानेंट बिस्तर की व्यवस्था करा देंगे ताकी किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाईया ना हो।‌ नगर की जनसमस्या हल करने वाले नारायण सोमानी ने कहा ठंड का मौसम पिछले 1-2 महिने से है अभी तक यात्रियों एवं जरूरतमंदो के ठहरने का स्थायी स्थान और बिस्तरों की व्यवस्था भी नहीं हो पाई और सामुदायिक भवन पर दो नीचे बिछाने की गादी है लेकिन ओढने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है यह किसकी लापरवाही हैं यह सोचने वाली बात है।