नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में लापरवाही से जनसमस्या नही हो रही है हल समस्या बरकरार। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि श्री परकोटा हनुमान मंदिर के पास पोस्ट आफिस गली से एक बायपास रोड जो आदर्श मौहल्ला, खोर दरवाजा स्थित विरेंद्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, खोर दरवाजा स्थित रामलीला मैदान, गायत्री विद्यापीठ, समता विद्यापीठ स्कूल, अठाना दरवाजा, खुर्रा चौक, कसेरा बाजार, कंठाल चौराहा, नाईयों की गली, तेलियों की घाटी, शीतला माता चौराहा, मोतिपुरा, रूपारेल, अठाना, सुखानंद धाम, ग्राम धनेरिया, हनुमंतिया, ढाणी, तुंबा, तारापुर, उम्मैदपुरा, मेंढकी सहित आसपास क्षेत्रों एवं जावद नगर के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4 के रहवासियों के लिए वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8, 9, 10, 15 सहित विभिन्न वार्डो में जाने का मुख्य मार्ग होने के बावजुद यहां नाली पर लोहें की जाली उपर-नीचे होने की समस्या लापरवाही से हल नही हो पा रही है। इसी जाली से आने जाने राहगीरों, वाहन चालकों, स्कूली बच्चों सहित सभी को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है शीघ्र ही नाली पर लोहें की जाली की समस्या हल हो ताकी लोगों को राहत मिले। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने एक बार फिर से जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा, इंजिनियर सहित सभी संबंधित अधिकारियों से मांग की है शीघ्र ही नाली पर लोहें की जाली सही करवाकर जनसमस्या हल हो ताकी किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों ना हो।