निंबाहेड़ा सर्राफा संघ द्वारा कल शाम को नगर परिषद मे संरक्षक चांदमल सोनी,गोविंद लाल सोनी, गोपाल लाल सोनी,केसरीमल सिरोहिया, अभय कुमार सिरोहिया, दिलीप कुमार नागोरी, बंसीलाल सोनी के साथ अध्यक्ष पुष्कर सोनी के नेतृत्व में सर्राफा बाजार मे रात्रि कालीन गश्त बढ़ाने हेतु व पूरे सर्राफा बाजार में कैमरे लगवाने हेतु ज्ञापन पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक श्रीचंद जी कृपलानी को दिया गया सर्राफा अध्यक्ष पुष्कर सोनी ने बताया कि वर्तमान में सोना व चांदी के भाव 5 गुना बढ़ चुके हैं जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है, व दिन में भी दुकान पर छिना छपटी,जालसाजी व लूटपाट का खतरा है इस हेतु दिन व रात दोनों समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की विधायक साहब ने एक माह में सर्राफा बाजार में कैमरे लगवाने हेतु आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया व गश्त बढ़ाने की मांग को भी आज से ही पूरा करने हेतु नगर कोतवाली प्रभारी रामसुमेर जी मीणा को निर्देशित किया इस अवसर पर सर्राफा संघ के महामंत्री रितेश नाहर, उपाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सुनील सोनी,बालकिशन सोनी, राजेश ढेलावत, विष्णु सोनी, दिलीप सोनी, कन्हैयालाल सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल सिरोहिया, संघ के वरिष्ठ राजू मोदी,शंभू लाल सोनी,कमल सोनी,कैलाश सोनी, चंद्रशेखर सोनी, कांतिलाल सिरोहिया,धर्मवीर सोनी,मुकेश सोनी, रोशन सोनी, चीनी सोनी, सत्यनारायण सोनी,सुरेश सोनी, दीपक सोनी, कृष्ण प्रकाश धुत,रमेश सोनी, अर्जुन सोनी, सन्नी सोनी, भरत सोनी, अमित सोनी , नरेंद्र सोनी,अनिल सोनी, राहुल नागोरी, राजकुमार सोनी,श्रीचंद वचछानी, उकार लोहार,नरेंद्र लखारा, चिराग सोनी, श्री सोनी,अभिषेक धुत,अरविन्द सोनी, अखिलेश खेरोदीया, नितेश सिंघवी, किशन सोनी, नीलेश सोनी,कर्नल सोनी,संजय लखारा, हेमंत लखारा, दिनेश लखारा, सम्भा राव मराठा, संतोष मराठा, राकेश लोहार व कई गणमान्य जन उपस्थित थे, कृपलानी साहब को ज्ञापन देने के पश्चात सर्राफा संघ के सभी वरिष्ठजन थाने पहुंचकर थानाधिकारी राम सुमेरजी मीणा से भी शिष्टाचार भेंट की व उन्हें सर्राफा व्यवसाय से संबंधित नवीन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया व उनका नगर में माकूल पुलिसींग व्यवस्था के लिए सम्मान भी किया गया!