जावद। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लक्ष्मीनाथ चौक स्थित नमन हेयर ड्रेसर्स पर पूर्व पार्षद प्रकाश सेन की उपस्थिति में भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 101 जन्म जयंती पर अटलजी की तस्वीर पर माल्यार्पण, याद करके इनकी जीवनी पर प्रकाश डालकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। अटलजी एक भारतीय राजनेता ही नही अपितु कवि और पत्रकार, संपादक भी रहे। अटलजी ने एक नही तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बनकर देश सेवा के रूप में कार्य किया, जिनमें से एक पूर्ण कार्यकाल (1999-2004) भी शामिल है, और वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया, उन्होंने भारतीय जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य साथ ही RSS के स्वयंसेवक के रूप में कार्य करके अपने ओजस्वी भाषणों, दूरदर्शी नेतृत्व को बढावा दिया जिससे अटलजी को पद्म विभूषण और 'सर्वश्रेष्ठ सांसद' जैसे सम्मानों से सम्मानित किया गया। अटलजी ने भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने का सपना देखा था जो आज साकार होता हुआ सभी के सामने है। इस अवसर पर भाजपा नेता नारायण सोमानी, भाजपा के पूर्व पार्षद प्रकाश सेन, भारत विकास परिषद संस्थापक अध्यक्ष दिलीप राठी, श्याम अग्रवाल खजांजी, अंकुर बीकानेरीया, तुषार राठी, संदीप कालिया, महावीर गोयल, राकेश बीकानेरीया, शंकरलाल प्रजापत माशुक, मंगलसिंह राजपुत, अनिल प्रजापत, सोमेश्वर तिवारी, सुनील काबरा, शांतिलाल सेन, मुकेश राठी जयगोपाल सहित भाजपा के नेतागण, कार्यकर्ता, नगरवासी, धार्मिक, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण मौजूद थे।