जावद। नगर में नीमच दरवाजा, श्री परकोटा हनुमान मंदिर के पास नंबर 6 आदर्श मौहल्ला है नाम आदर्श हैं लेकिन यहा एक भी काम आदर्श जैसे दिखाई नही दे रहा हैं। इसी आदर्श मौहल्ला में लगभग 2-3 माह पहले वर्षो पुराना आम रास्ता बेचने के बाद सुर्खियो में आया था अब जनसमस्याएं हल नहीं होने पर वार्डवासियों में रोष दिखाई दे रहा है। नगर में जनसमस्या उठाकर हल करने वाले नेताजी नाम से सुप्रसिद्ध जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने वार्ड नंबर 6 स्थित पोस्ट आफिस वाली गली आदर्श मौहल्ला बायपास रोड पर नाली पर लोहें की जाली सही नहीं होने पर आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा है और आने जाने वाले राहगीर भी खांसे परेशान दिखाई दे रहे हैं। सोमानी ने आगे बताया है कि आदर्श मौहल्ला में वर्षों पहले तत्कालीन कांग्रेस समर्पित नगर परिषद ने जनता की सुविधा को देखते हुए लाखों रूपए की लागत से महिला, पुरूषों, दिव्यांगजनो के लिए 10-10 सुविधाघरो का निर्माण करवाया था अब लापरवाही, उदासीनता के चलते सुविधाघर असुविधा घर दिखाई दे रहा है यहा रखरखाव के अभाव में नियमित सफाई नहीं हो रही है और कुछ सुविधाघरों के दरवाजे भी टूटे हुए दिखाई दे रहे है। वार्डवासियों ने सुविधाघर की बाउंड्री पर सीमेंट का प्लास्टर, रंगरोगन, सफाई, टूटे हुए दरवाजे सहित विभिन्न समस्याएं हल होने की मांग की। जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जावद एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी नाहर, इंजिनियर सहित सभी सबंधित अधिकारियों से मांग की सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के साथ जनसमस्याएं हल हो ताकी किसी को किसी भी प्रकार से कठिनाइयां ना हो।